11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से होगा रेल यूनियन का चुनाव

सहरसा : रेल यूनियनों को मान्यता देने के लिए होने वाले चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार से तीन दिनों तक होने वाले चुनाव के लिए सहरसा में दो मतदान केंद्र बनाया गया है. सहरसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो स्थित चीफ टीटीआइ कार्यालय में बनाये गये […]

सहरसा : रेल यूनियनों को मान्यता देने के लिए होने वाले चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार से तीन दिनों तक होने वाले चुनाव के लिए सहरसा में दो मतदान केंद्र बनाया गया है.

सहरसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो स्थित चीफ टीटीआइ कार्यालय में बनाये गये पहले मतदान केंद्र पर 762 रेल कर्मी मतदान करेंगे. वहीं इंजीनियरिंग विभाग एइएएन कार्यालय में बनाये गये दूसरे मतदान केंद्र पर 702 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक इन दोनों मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे से लेकर छह बजे तक सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

पीठासीन पदाधिकारी पूर्व मध्य रेल के एडीआरएम एनएस पटियाल द्वारा पूर्व में ही मतदान को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त में संपन्न कराने के लिए मतदान के दिन सौ मीटर के दायरे में किसी भी यूनियन के सदस्यों द्वारा अपने यूनियन के पक्ष में कोई प्रचार या जन संपर्क को लेकर पूरी तरह से इस पर रोक लगा दी गयी है.

निर्वाची अधिकारियों द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल या किसी प्रकार का कैमरा ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गई है. इस चुनाव मैदान में कुल पांच रेल यूनियन सरकार में सत्ताधारी बनने के लिए अपना-अपना भाग्य आजमा रही है.

सभी यूनियन के सदस्यों द्वारा अपने-अपने यूनियन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पिछले एक सप्ताह से लगातार जन संपर्क अभियान एवं बैनर पोस्टर के जरिये अपने पक्ष में रेल कर्मियों को करने के लिये दिन रात मेहनत करते रहे.

मालूम हो कि 27 अप्रैल को मतदान के आखिरी दौर के बाद 2 मई को समस्तीपुर में सभी मतगणनाओं की गिनती कर 30 प्रतिशत वोट लाने वाले यूनियनों को विजयी घोषित करते रेल यूनियन की मान्यता प्रदान की जायेगी.

सहरसा में चुनाव की तैयारी संपन्न कराने में आइओडब्ल्यू प्रभात रंजन, एइएएन एमके मंडल, एईएमई देव प्रभाकर सहित आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार द्वारा मतदान पूर्व बुधवार को सारी तैयारियों का जायजा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें