Shivhar Lok Sabha Election Result 2024: शिवहर से लवली आनंद जीती

Shivhar Lok Sabha Election Result 2024: शिवहर लोकसभा सीट से जदयू उम्मीदवार लवली आनंद चुनाव जीत गयी हैं. उन्होंने राजद की रितु जायसवाल को हरारा है.

By Ashish Jha | June 4, 2024 6:13 PM

Shivhar Lok Sabha Election Result 2024: शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद जीत गयी हैं. जदयू उम्मीदवार लवली आनंद को कुल 457628 मत मिले हैं, जबकि राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल को 427823 मत मिला है. लवली आनंद ने रितु जायसवाल को कुल 29805 मत से चुनाव हरा दिया हैं. लवली आनंद दूसरी बार सांसद बनी हैं. जबकि विधानसभा के बाद रितु जायसवाल लोकसभा चुनाव भी हार गयी हैं.

शिवहर लोकसभा सीट जहां पहले भी आनंद मोहन की तूती बोलती थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नेता रमा देवी विजयी रहीं. शिवहर बिहार के सबसे छोटे जिलों में से एक है. 6 अक्टूबर 1994 को शिवहर जिला अस्तित्व में आया है. अलग जिला बनने से पहले शिवहर सीतामढ़ी जिले के पार्ट हुआ करता था. शिवहर जिला सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर से घिरा हुआ है.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवहर से बीजेपी उम्मीदवार रमा देवी ने जीत दर्ज की है. रमा देवी को 6 लाख 08 हजार 678 वोट मिले थे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी सैयद फैसल अली को 3 लाख 40 हजार 360 वोटों से हराया था. फैसल अली को 268318 वोट मिले थे. एनसीपी के उम्मीदवार शलीम आलम को 13269 वोट ही मिले थे, जो कि तीसरे नंबर पर रहे थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी रमा देवी ने ही जीत दर्ज की थी. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार मोहम्मद अनवरूल हक को 1 लाख 36 हजार 239 वोटों से हराया था.

शिवहर लोकसभा क्षेत्र बिहार की एक मात्र ऐसी सीट है जहां सिर्फ एक ही विधानसभा क्षेत्र है. इस विधानसभा क्षेत्र का नाम शिवहर है. शिवहर से आरजेडी के चेतन आनंद विधायक हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में चेतन आनंद को 73,143 वोट मिले थे. चेतन आनंद ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार मोहम्मद शरफुद्दीन को 36,457 वोटों से हराया था. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवार विजय कुमार पांड ने 18,748 वोट हासिल किए थे.

शिवहर जिला 1990 के दशक में काफी चर्चा में रहा था. यहां से बाहुबली नेता आनंद मोहन का नाम डीएम की हत्या में आया था. इसके बाद उन्हें उम्रकैद की सजा सुना दी गई थी. आनंद मोहन कुछ महीनों पहले ही जेल से बाहर आए हैं. वह यहां से 2 बार के सांसद रह चुके हैं. आनंद मोहन की छवि दबंग नेताओं में मानी जाती है.

Next Article

Exit mobile version