संक्रमित मरीज मिलने के बाद शिवहर व चंपारण में हड़कंप
शिवहर : प्रखंड के गढवा व सुगिया कटसरी के 2 वार्डों को सील किया गयाशिवहर. पूर्वी चंपारण के फेनहारा के 25 वर्षीय एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद शिवहर और पूर्वी चंपारण जिले में हड़कंप मच गया है. दोनों जिलों का प्रशासन अलर्ट मोड पर है. फिलहाल कोरोना संक्रमित युवक को शहर […]
शिवहर : प्रखंड के गढवा व सुगिया कटसरी के 2 वार्डों को सील किया गयाशिवहर. पूर्वी चंपारण के फेनहारा के 25 वर्षीय एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद शिवहर और पूर्वी चंपारण जिले में हड़कंप मच गया है. दोनों जिलों का प्रशासन अलर्ट मोड पर है. फिलहाल कोरोना संक्रमित युवक को शहर के जीरो माइल स्थित एक गेस्ट हाउस में आइसोलेट किया गया है. इस गेस्ट हाउस को सील भी कर दिया गया है. इसके साथ ही शिवहर प्रखंड के दो गांवों- गढ़वा व सुगिया कटसरी के 2 वार्डों को भी सील किया गया है. गढ़वा गांव में वह युवक मुंबई से 75 हजार किराया देकर आकर ठहरा था. मोतिहारी के फेनहारा में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से मीनापुर में हड़कम्प मच गया है. मोतिहारी व शिवहर से लगने वाले मीनापुर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.