पटना: शेरपुर-दिघवारा 6 लेन पुल समेत इन प्रमुख प्रोजेक्ट पर तेजी से होगा काम, 4 जिलों को मिलेगा सीधा फायदा..
पटना में अब गंगा पर बनने वाले शेरपुर-दिघवारा पुल का काम तेजी से होगा. इसे लेकर पटना डीएम ने अहम निर्देश दिए हैं. शेरपुर-दिघवारा पुल निर्माण में जो पेंच आ रहा है उसे सुलझाया जाएगा. वहीं जिले में 30 से अधिक परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है उसकी समीक्षा की गयी.
Bihar Road Projects: बिहार में सड़क और पुल के निर्माण कार्य में अब तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. पिछले दिनों एनएचएआइ के चेयरमैन संतोष कुमार यादव बिहार आए और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात उन्होने की थी. मुख्यमंत्री ने उनसे कई सड़क प्रोजेक्ट पर बात की थी और उसके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा था. जिसपर चेयरमेन ने भरोसा भी दिलाया था. पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि सड़क निर्माण कार्य में आ रही बाधा को दूर किया जाए और जल्द से जल्द प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए. इस बीच अब पटना में गंगा पर बनने वाले शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड़ सह सिक्स लेन पुल के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
सात दिनों के अंदर सीमांकन कार्य पूरा कराने का निर्देश
पटना डीएम ने शेरपुर-दिघवारा पथ (रिंग रोड) सिक्स लेन पुल के निर्माण के लिए अपर समाहर्ता को टीम बनाकर सात दिनों के अंदर सीमांकन कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. कन्हौली- रामनगर पटना रिंग रोड में कल्याणपुर बसियावां व कर्णपुरा स्थित सरकारी विद्यालय हटेंगे. मसौढ़ी के एसडीओ व एसडीपीओ को पिपरा थाना भवन के स्थानांतरण के संबंध में एक सप्ताह में स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि बिहार व केंद्र सरकार की चल रही परियोजनाओं की प्रगति की पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को समीक्षा की. जिले में लगभग 30 प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. डीएम ने प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में अधिकारियों व एजेंसियों के प्रतिनिधियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.
Also Read: VIDEO: हाजीपुर- छपरा फोरलेन का देखिए काम, अब दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड भी जल्द बनेगा, नया आदेश आया..
शेरपुर से दिघवारा के बीच सड़क सह गंगा पुल
बता दें कि शेरपुर से दिघवारा के बीच सड़क सह गंगा पुल की लंबाई14.52 किलोमीटर की है. इसके निर्माण कार्य के लिए एनएचएआई ने एजेंसी का भी चयन कर लिया है. इसका काम अब शुरू कराने की तैयारी चल रही है. शेरपुर-दिघवारा 6 लेन गंगा पुल के निर्माण के लिए स्थल पर निर्माण सामग्री गिरने लगी है. अभी गोदाम और क्वार्टर का निर्माण होना है. वहीं गंगापुल व उसके पहुंच पथ के लिए जमीन का पूर्ण अधिग्रहण अभी नहीं हुआ है.जिसके कारण इसके निर्माण कार्य में विलंब होने की आशंका देखी जा रही थी. पटना डीएम ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कैम्प लगाकर जल्द मुआवजे का भुगतान किया जाए.
जानिए किन प्रोजेक्ट को लेकर दिए गए निर्देश..
बताते चलें कि पटना जिले में 30 से अधिक परियोजनाओं का निर्माण कार्य अभी चल रहा है. इन योजनाओं में तीन योजना रेल की हैं. नेउरा-दनियावां रेल लाइन, रामपुर-डुमरा टाल डबल एडिशनल रेल पुल का निर्माण और बाढ़से बख्तियारपुर के बीच तीसरी बड़ी रेल लाइन का निर्माण कार्य इसमें शामिल है. मंगलवार को राजधानी में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें पटना के डीएम ने कई अहम निर्देश दिए हैं जो इन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को गति देंगे. नेउरा-दनियावं रेललाइन निर्माण में 3093 रैयतों के बीच 123.01 करोड़ रुपये का मुआवजा भुगतान हुआ है. 45 मौजों में कुल अर्जित रकबा 492.36 एकड़ है. 6 गांवों में कुल 25.48 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है. कुल प्राप्त आवंटन 19.69 करोड़ रुपये में से 294 रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान किया गया है. डीएम ने शेष बचे किसानों को तेजी से मुआवजा देने का निर्देश दिया है.
बाढ़-बख्तियारपुर के बीच एक और रेल लाइन..
बाढ़-बख्तियारपुर के बीच एक और रेल लाइन बनेगी. यह तीसरी रेल लाइन होगी. इस परियोजना में कुल प्राप्त आवंटन 14.41 करोड़ रुपये में से 11.94 करोड़ रुपये का भुगतान 216 रैयतों के बीच किया गया है. कुल पंचाटों की संख्या 155 में 94 का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है. कुल 12.24 एकड़ में 09.02 एकड़ रकबा का भुगतान किया गया है. डीएम ने इस प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी को तत्परता से काम करने को कहा और एसडीओ और एसडीपीओ को मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है.
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड को लेकर निर्देश..
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड में अपर समाहर्ता को पटना सदर, फुलवारीशरीफ व पुनपुन अंचल के लिए अंचलवार तीन टीमों का गठन कर तिथि निर्धारित करते हुए जमीन की नापी कराने को कहा गया. पटना डीएम ने निर्देश दिया है कि नापी के समय रेलवे के भी प्रतिनिधि रहेंगे. बता दें कि पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एनएचएआइ के चेयरमैन से राज्य में एनएच का बेहतर तरीके से रखरखाव करने की मांग की है. एनएचएआइ के चेयरमैन ने गुरुवार को करीब डेढ़ दर्जन एनएच परियोजनाओं की समीक्षा पटना में की थी. उन्होंने इन परियोजनाओं का काम तेजी से पूरा करने का निर्देश अधिकारियों, इंजीनियरों व ठेकेदारों को दिया है.
शेरपुर-दिघवारा पुल बनने का फायदा..
बता दें कि पटना के दानापुर के आगे शेरपुर से सारण के दिघवारा तक गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल बनने वाला है जो 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा, ऐसी संभावना है. इस पुल के बनने से पटना जिले का सारण से सीधा संपर्क हो जाएगा. सारण, सीवान और गोपालगंज से पटना की दूरी काफी घट जाएगी. एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट से तीनों जिलों का संपर्क सीधा होगा. इस पुल के बनने से इन तीन जिले के लोगों को शीतलपुर, सोनपुर या हाजीपुर की ओर आने की जरूरत तब नहीं पड़ेगी.