शेखपुरा:बिहार के शेखपुरामें टाउन थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव में रिश्तेदार बनकर पहुंचे एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार की देर रात हुई. पुलिस ने युवक का शव बरामद करनेके साथ ही इसमामलेमें गांव के ही सुरेंद्र महतो समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करलिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक मंगलवार की देर रात्रि हसनगंज गांव पहुंचकर कई लोगों से आरोपी सुरेंद्र महतो के पुत्र एवं पुत्री का नाम लेकर उनके घर का पता पूछ रहा था. कुछसमय बाद युवक आरोपी के घर पहुंच गया और अंदर रिश्तेदार की तरह जाकर बैठ गया.
इस दौरान आरोपी के घर में उनके पुत्र और पुत्री पढ़ाई कर रहे थे. जबकि पिता मोती प्रसाद वहीं बैठे थे. जिस वक्त घटना घटी उस वक्त आरोपी के रिश्तेदार के घर में बोरिंगकाकाम चल रहा था. उसी बोरिंग को देखने घर के अन्य सदस्य वहां गए हुए थे. घर में रिश्तेदार आने की खबर मिलने पर सभी लोग वहां पहुंचेऔर मृतक युवक का नाम व पताजाननेका प्रयास करनेलगे. लेकिन वहां पर मेहमान बनकरपहुंचे मृतक ने अपना पता जमुई बताकर घर से भागने की कोशिश की. उस वक्त रात्रि के करीब 9.30 बजेथे.
युवक केभागने की कोशिश पर लोगों को शक हुआ.वहां मौजूद लोगों ने उसे या तो किसी अपराधिक प्रवृत्ति का आदमी अथवा चोर समझ बैठे.जिसकेबाद लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर वहां पहुंची पुलिसद्वारा गंभीर अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कैमूर में कुरसी चोरी के आरोप में पेड़ से उलटा लटका कर पिटाई करनेवाला गिरफ्तार
घटना के बाद शव की छानबीन करने के बाद मृतक के दाहिना हाथ में किरण एवं बायां हाथ में प्रमोद गोदकर लिखा हुआ बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम एवं पहचान की प्रक्रिया केलिए रखा गया है. वही मृतक की पहचान को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. उधर, स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक आरोपी सुरेंद्र महतो के पुत्र को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. तभी वहां जुटी भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी.
इस घटना के बाद पुलिस फिलहाल आरोपी सुरेंद्र महतो के दूसरी विवाहिता केमायके का पता खंगालने में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि मृतक आरोपी के दूसरे विवाहिता का कोई रिश्तेदार है. वही मिलने के दरमियान पहचान छुपाने के कारण घटना को अंजाम दिया गया. ज्ञात हो कि आरोपी सुरेंद्र महतो की पहली शादी अरियरी के विद्या पुर गांव में हुआ था. आरोपी अरियारी के ही हुसैनाबाद गांव का मूल निवासी है. वह बचपन से ही हसनगंज गांव में अपने ननिहाल में रह रहा था. करीब 10 वर्ष पूर्व दूसरी शादी जहानाबाद जिले के पुनपुन गांव की ओर किया.
झारखंड में फैली है बच्चा चोर की अफवाह, एक दिन में कर दी गयी छह लोगों की हत्या, VIDEO