profilePicture

बाइक और स्कॉर्पियो में टक्कर, दो की मौत

एनएच-101 पर चरौली गांव के पास हुआ हादसाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 1:24 AM

एनएच-101 पर चरौली गांव के पास हुआ हादसा

भगवानपुर हाट : एनएच-101 पर चरौली गांव के पास मंगलवार की देर शाम स्कॉर्पियो और बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में थाना क्षेत्र के नगवा गांव के नुरैन आलम (20) व राना राय (19) शामिल हैं. स्काॅर्पियो सवार तिलक समारोह में शामिल होने के लिए भगवानपुर की ओर से कोड़र मलमलिया की तरफ जा रहे थे. वहीं, दो बाइक पर सवार दोनों युवक भगवानपुर की ओर जा रहे थे. दोनों चोरौली पंचायत भवन के पास पहुंचे ही थे कि स्कॉर्पियो से आमने-सामने टक्कर
बाइक और स्कॉर्पियो में टक्कर…
हो गयी. घटनास्थल पर ही नुरैन आलम की मौत हो गयी, जबकि राना राय ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्काॅर्पियो छोड़ कर उस पर सवार लोग फरार हो गये. भागने के दौरान उन्हें इतनी भी सुधि नहीं थी कि स्काॅर्पियो में एक बच्चा भी बैठा है. इस घटना के बाद मृतक के गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों बाइकों व स्काॅर्पियो को जब्त कर लिया.
स्कॉर्पियो में रखे सामान तथा बच्चे को तिलक वाले ले कर चले गये. बुधवार की सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक नुरैन आलम के दादा अब्दुल रजाक शाह के आवेदन पर वाहन मालिक व अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version