7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ किया प्रदर्शन

शेखपुरा : इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी व पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शेखपुरा में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन से जुड़े दर्जनों की तादाद में सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन करते हुए नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन […]

शेखपुरा : इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी व पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शेखपुरा में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन से जुड़े दर्जनों की तादाद में सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन करते हुए नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिला संयोजक रोहित कुमार एवं अन्य सदस्यों ने कहा कि इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. इस मामले ने करीब आठ छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. ऐसे में सरकार को अपनी जिम्मेवारी तय करनी होगी. परंतु इसके विपरीत सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है. उन्होंने कहा कि इंटर परीक्षा के हुए रिजल्ट में बड़े पैमाने पर धांधली के खिलाफ पटना में मंगलवार के दिन बोर्ड ऑफिस के निकट जब छात्र प्रदर्शन कर रहे थे तो छात्रों के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करते हुए सरकार ने अपनी तानाशाही का एक बार फिर परिचय दिया.

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कॉपियों का फिर से नि:शुल्क मूल्यांकन किया जाये व इस पूरे मामले में शिक्षा मंत्री के साथ बोर्ड के अधिकारियों के विरुद्ध भी ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. बहरहाल इससे पहले शहर के साथ सतबिघी मोहल्ला स्थित निजी सभागार में संगठन के सदस्य एकजुट हुए एवं फिर वहां से निकली जुलूस चांदनी चौक,कटरा चौक होते हुए खांड पर पहुंची तथा विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में परिषद के नगर अध्यक्ष इंद्र दमन कुमार,गणेश कुमार,अंकित कुमार,मनदीप कुमार, उज्वल कुमार,सूरज कुमार,बलराम कुमार,गुड्डू सम्राट,पृथ्वीराज,धर्मराज कुमार,रोहित कुमार समेत अन्य लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें