इग्नू की परीक्षा से 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित
12 Jun, 2017 12:04 am
विज्ञापन
एंथ्रोपोलॉजी की मास्टर डिग्री के साथ वाणिज्य और कला की बैचलर डिग्री में नामांकन जारी बरबीघा : विगत 01 जून से स्थानीय एसकेआर कॉलेज में जारी इग्नू की परीक्षा में प्रबंधन और प्रशासन के कड़े रूख के कारण 50 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा भवन से अनुपस्थित पाये गये. केंद्राधीक्षक डॉ कृष्ण कुमार व इग्नू स्टडी […]
विज्ञापन
एंथ्रोपोलॉजी की मास्टर डिग्री के साथ वाणिज्य और कला की बैचलर डिग्री में नामांकन जारी
बरबीघा : विगत 01 जून से स्थानीय एसकेआर कॉलेज में जारी इग्नू की परीक्षा में प्रबंधन और प्रशासन के कड़े रूख के कारण 50 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा भवन से अनुपस्थित पाये गये. केंद्राधीक्षक डॉ कृष्ण कुमार व इग्नू स्टडी सेंटर के मुख्य समन्वयक अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि परीक्षा भवन में कुल 380 छात्र-छात्राओं के परीक्षा की सूचना इग्नू द्वारा दी गयी थी. परंतु कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के संचालन के दौरान विगत कुछ दिनों से मात्र 321 परीक्षार्थी ही शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि दूरस्थ शिक्षा की व्यवस्था में अधिकांश परीक्षार्थी सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के सेवक अथवा नियमित अध्ययन करने में अक्षम शिक्षार्थियों की उपस्थिति रहती है. डॉक्टर भावेश चंद्र पांडेय ने बताया कि एसकेआर कॉलेज के इग्नू स्टडी सेंटर में भी आर्ट्स तथा कॉमर्स के बैचलर डिग्री एवं एंथ्रोपोलॉजी की मास्टर डिग्री में नामांकन जारी है. उन्होंने क्षेत्र के पढ़ाई छोड़ देने वाले शिक्षा प्रेमियों के किसी भी उम्र में पढ़ाई शुरू करने के लिए इग्नू के द्वारा बीपीपी डिग्री की प्रशंसा करते हुए इस कार्यक्रम से जुड़ कर लाभ उठाने की अपील की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










