profilePicture

इग्नू की परीक्षा से 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित

एंथ्रोपोलॉजी की मास्टर डिग्री के साथ वाणिज्य और कला की बैचलर डिग्री में नामांकन जारी प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 12:04 AM

एंथ्रोपोलॉजी की मास्टर डिग्री के साथ वाणिज्य और कला की बैचलर डिग्री में नामांकन जारी

बरबीघा : विगत 01 जून से स्थानीय एसकेआर कॉलेज में जारी इग्नू की परीक्षा में प्रबंधन और प्रशासन के कड़े रूख के कारण 50 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा भवन से अनुपस्थित पाये गये. केंद्राधीक्षक डॉ कृष्ण कुमार व इग्नू स्टडी सेंटर के मुख्य समन्वयक अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि परीक्षा भवन में कुल 380 छात्र-छात्राओं के परीक्षा की सूचना इग्नू द्वारा दी गयी थी. परंतु कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के संचालन के दौरान विगत कुछ दिनों से मात्र 321 परीक्षार्थी ही शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि दूरस्थ शिक्षा की व्यवस्था में अधिकांश परीक्षार्थी सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के सेवक अथवा नियमित अध्ययन करने में अक्षम शिक्षार्थियों की उपस्थिति रहती है. डॉक्टर भावेश चंद्र पांडेय ने बताया कि एसकेआर कॉलेज के इग्नू स्टडी सेंटर में भी आर्ट्स तथा कॉमर्स के बैचलर डिग्री एवं एंथ्रोपोलॉजी की मास्टर डिग्री में नामांकन जारी है. उन्होंने क्षेत्र के पढ़ाई छोड़ देने वाले शिक्षा प्रेमियों के किसी भी उम्र में पढ़ाई शुरू करने के लिए इग्नू के द्वारा बीपीपी डिग्री की प्रशंसा करते हुए इस कार्यक्रम से जुड़ कर लाभ उठाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version