युवक को ट्रक ने मारी टक्कर,मौत

तीन सवारों में ससुर दामाद जख्मी ग्रामीण की हुई मौत एक माह पूर्व शादी में िमली थी, जा रहा था नंबर लेने शेखपुरा : एक माह पूर्व हुई शादी में उपहार स्वरूप मिली बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर लेने जा रहे युवक की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना के दौरान कुसुम्भा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 3:28 AM

तीन सवारों में ससुर दामाद जख्मी ग्रामीण की हुई मौत

एक माह पूर्व शादी में िमली थी, जा रहा था नंबर लेने
शेखपुरा : एक माह पूर्व हुई शादी में उपहार स्वरूप मिली बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर लेने जा रहे युवक की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना के दौरान कुसुम्भा गांव स्थित ससुराल से बाइक पर युवक अपने ससुर और एक ग्रामीण के साथ शेखपुरा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में पीछे से एक एक ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में ग्रामीण की मौत हो गयी. जबकि दामाद और ससुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौल गांव के समीप हुए इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि घटना में कोसुम्भा गांव निवासी 30 वर्षीय बद्री बिंद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जबकि राजो बिंद तथा भीम बिंद बुरी तरह घायल हो गये. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि नवादा के काशीचक निवासी भीम कुमार की शादी कुसुम्भा गांव में 6 मई को इसी वर्ष हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुर के साथ बाइक पर सवार होकर शेखपुरा की ओर आ रहा था. तभी मृतक बद्री विंड भी बाजार आने के लिए गाड़ी पर बैठा, लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version