आयोजन. सबका साथ सबका विकास सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे केंद्रीय राज्य मंत्री
Advertisement
लालू की बैसाखी पर है राज्य सरकार: रूडी
आयोजन. सबका साथ सबका विकास सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे केंद्रीय राज्य मंत्री केंद्र सरकार की त्रिवर्षीय उपलब्धियों को बताया ऐतिहासिक महादलित के घर समर्थकों साथ किया भोजन ग्रहण बरबीघा़ : महागठबंधन की राज्य सरकार लालू प्रसाद यादव की वैशाखी पर चल रही है. विभिन्न घोटालों के आरोप में भारत की जनता ने पूर्व […]
केंद्र सरकार की त्रिवर्षीय उपलब्धियों को बताया ऐतिहासिक
महादलित के घर समर्थकों साथ किया भोजन ग्रहण
बरबीघा़ : महागठबंधन की राज्य सरकार लालू प्रसाद यादव की वैशाखी पर चल रही है. विभिन्न घोटालों के आरोप में भारत की जनता ने पूर्व की केंद्र की सरकार को भले उखाड़ फेंका हो परंतु हजारों करोड़ के घोटालों के आरोपों वाले राजनीतिक दल के समर्थन से चलने वाली राज्य सरकार कब तक चल पाएगी यह बिहार की जनता को सोचना होगा. उक्त बातें केंद्र सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार को स्थानीय एस के आर कॉलेज मैदान में आयोजित सबका साथ सबका विकास सम्मेलन में केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के संबंध में जनता को संबोधन के दौरान कही .
इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने राजीव प्रताप रूडी का भव्य स्वागत किया. डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह चौक पर बिहार केसरी के आदमकद प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री के द्वारा माल्यार्पण के पश्चात मंच पर दीप प्रज्वलन के उपरांत सम्मेलन का शुभारंभ किया गया. भव्य पंडाल और उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संचालित इस सम्मेलन में भीषण गर्मी के बावजूद 3000 से अधिक लोगों ने केंद्रीय मंत्री को बीच-बीच में जोरदार तालियां बजाकर बड़े उत्साह से सुना.
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य :
पार्टी कार्यालय मैप पत्रकारों के साथ वार्ता और मंच से संबोधन के दौरान भी राजीव प्रताप रूडी ने विगत 3 वर्षों के केंद्र सरकार की उपलब्धियों में उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रथम चरण की सफलता, आधारभूत संरचना का विकास, सकल घरेलू उत्पाद के 7% से अधिक होने के साथ-साथ अन्य उपलब्धि को गिनाते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को भारत के गौरवशाली अतीत को वापस लाने का प्रयास करने वाला ऐतिहासिक व्यक्तित्व बताया. उन्होंने 2022 तक देश के किसानों की वार्षिक आय को दोगुनी करने का लक्ष्य भी बताकर उपस्थित समर्थकों की जोरदार तालियां बटोरी.
नीतीश कुमार के बयान को बेचैनी और परेशानी में दिया गया बयान बताया :
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि 13 राज्यों में जिस पार्टी की सरकार हो और बिना गठबंधन के भी मुंबई महानगर तथा दिल्ली जैसे महानगरों में स्थानीय निकायों के चुनाव में जिस पार्टी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो. उस पार्टी को फिर से जनता के बहुमूल्य पैसे से विकास के बजाए चुनाव कराने की चुनौती देना निश्चय ही यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार की बौखलाहट और परेशानी ने दिया गया बयान है.
सम्मेलन के समाप्ति के उपरांत राजीव प्रताप रूडी ने भाजपा जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ,जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला सिंह, संजीव सिंह, शंभूशरण पटेल, रवि यादव, राधा नंदन झा, मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, नितिंजय कुमार, विनोद माथुर आदि के साथ शेखपुरा प्रखंड के कारे गांव स्थित महादलित बस्ती में आशीष दास के आवास पर भोजन ग्रहण किया और महादलित मोहल्ले के निवासियों और उनके परिजनों से मिलकर तस्वीरें भी खिंचाई. मंचस्थ होने के पूर्व सम्मेलन को पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा भी संबोधित किया गया. जिनमें महामंत्री राजीव सिन्हा, जिला महामंत्री सुनील सिंह, जिला महामंत्री अभिषेक गोलू, जिला उपाध्यक्ष सुबोध सिंह ,बरबीघा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभूषण चंदवंशी ,रमाकांत झा ,अरविंद सिंह ,हीरालाल, ऋषि कांत ,धीरज कुमार, विभूति कुमार ,आशीष कुमार दास ,मुकेश कुमार, प्रसून कुमार भल्ला ,मकेश्वर कुमार ,बृजेश कुमार ,टुनटुन कुमार ,शिवम कुमार , पूर्व जिला पार्षद रेशमा भारती , ठौरेलाल सिंह,रंजन कुमार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement