होमगार्डों ने किया हंगामा भेदभाव का आरोप
शेखपुरा : गुरुवार को दुसरे दिन भी कलेक्ट्रट परिसर में स्थित होमगार्ड का समादेष्टा कार्यालय दोपहर होमगार्ड जवानों के हंगामे से रणक्षेत्र में तब्दील रहा. आक्रोशित होमगार्डो के हंगामें के कारण अफसर कार्यालय के अंदर ही छिपे रहने को विवश दिखे. स्थिति अनियंत्रित होते देख एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय और सदर थाना की पुलिस पहुंचकर काफी […]
शेखपुरा : गुरुवार को दुसरे दिन भी कलेक्ट्रट परिसर में स्थित होमगार्ड का समादेष्टा कार्यालय दोपहर होमगार्ड जवानों के हंगामे से रणक्षेत्र में तब्दील रहा. आक्रोशित होमगार्डो के हंगामें के कारण अफसर कार्यालय के अंदर ही छिपे रहने को विवश दिखे. स्थिति अनियंत्रित होते देख एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय और सदर थाना की पुलिस पहुंचकर काफी मसक्कतों के बाद होमगार्डो को काबु किया जा सका. ड्यूटी बांटने में भेदभाव करने का आरोप लगाकर जिला भर के होमगार्डो ने जमकर बवाल काट रहे थे. नाराज होमगार्डो ने समादेष्टा कार्यालय के बाहर बनाये गये चबुतरे के ईंट को भी उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
दो दिन पहले भी ड्यूटी बांटने में मनमानी पर होमगार्डो ने हंगामा किया था. हंगामे के कारण उस दिन भी ड्यूटी बांटने का काम ठप कर दिया गया था. लंबे समय तक हड़ताल पर रहने के बाद काम पर लौटने की स्थिति में यहां होमगार्डो के बीच ड्यूटी पाने की होड़ मची है. एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि जिला में कुल 465 हामगार्ड है. हड़ताल के बाद सभी को योगदान कराया जा रहा था. इसी में हंगामा किया गया है. अलग – अलग खैमे बनाकर शांतिपूर्वक योगदान कराने की कार्रवाई की जा रही है.