श्यामा पार्क में बिना अनुमति नहीं लगेगा झूला

असामाजिक तत्वों पर भी होगी पैनी नजर. शेखपुरा : जिले में आकर्षण का केंद्र श्यामा सरोवर पार्क को व्यवस्थित करने की दिशा में नगर पर्षद ने एक बार फिर कमर कस ली है. इस दिशा में मंगलवार को कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार, सिटी मैनेजर अवधेश प्रसाद सिंह के अलावा अन्य कर्मियों ने श्यामा सरोवर पार्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 4:19 AM

असामाजिक तत्वों पर भी होगी पैनी नजर.

शेखपुरा : जिले में आकर्षण का केंद्र श्यामा सरोवर पार्क को व्यवस्थित करने की दिशा में नगर पर्षद ने एक बार फिर कमर कस ली है. इस दिशा में मंगलवार को कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार, सिटी मैनेजर अवधेश प्रसाद सिंह के अलावा अन्य कर्मियों ने श्यामा सरोवर पार्क का जायजा लिया. वहां पहुंचे अधिकारियों की टीम ने पार्क में अवैध तरीके से झूला लगा रहे लोगों को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया. इसके साथ ही भविष्य में पार्क के अंदर किसी भी तरह के अवैध गतिविधि के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पार्क के अंदर बिना अनुमति के झूला लगाना नियम के विरुद्ध तो है ही इसके साथ ही गैर कानूनी भी है.
ऐसी स्थिति में सुरक्षा दृष्टिकोण सख्ती का कदम उठाया गया है. इस मौके पर कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि नगर पर्षद को शेखपुरा द्वारा शहर के पार्क एवं सब्जी हाट बाजार की बंदोबस्ती 27 जून को कराया जायेगा. यदि किसी कारणवश अथवा ईद को लेकर कार्यालय में अवकाश रहा तो बंदोबस्ती की कार्रवाई चार जुलाई को करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि श्यामा सरोवर पार्क के सौंदर्य और संसाधनों को लेकर नगर विकास विभाग को प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव भेजा गया है. पार्क के तालाब से पानी के निकास बहाल करने पार्किंग की व्यवस्था बहाल करने समेत अन्य सुविधाओं को लेकर योजनाओं का स्वीकृति मिलते ही क्रियान्वयन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर पार्क में लगने वाले मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की गयी है. जबकि अंचलाधिकारी घाटकुसुम्भा से गोताखोर तैनात करने की भी सिफारिश की गयी है. श्यामा सरोवर पार्क महत्वाकांक्षी बनाने की दिशा में कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि शहरवासियों की सेवा के लिए बनाये गये. इस पार्क कि सुंदरता और उपयोगिता बरकरार रखने के लिए शहरवासियों को भी मानवीय जिम्मेदारियों के साथ सहयोग का दायित्व निर्वहन करना होगा. इस मौके पर कनीय अभियंता मनीष कुमार, प्रधान सहायक रंजीत कुमार, मो गुलाम सरफुद्दीन के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version