शिकायत करने पहुंचे पीड़ितों को ”थानेदार साहब” ने दिखाया हिटलरी अंदाज, वीडियो वायरल
बरबीघा (शेखपुरा) : बिहार में शेखपुरा के बरबीघा में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे पीड़ितों के साथ कार्यालय कक्ष में स्थानीय थानेदार इंस्पेक्टर नवीन कुमार के द्वारा दुर्व्यवहार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसकेबाद से प्रशासनिक कार्यशैली पर लोगों के द्वारा सवालिया निशान लगाया जाने लगा है. वीडियो में पीड़ित […]
बरबीघा (शेखपुरा) : बिहार में शेखपुरा के बरबीघा में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे पीड़ितों के साथ कार्यालय कक्ष में स्थानीय थानेदार इंस्पेक्टर नवीन कुमार के द्वारा दुर्व्यवहार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसकेबाद से प्रशासनिक कार्यशैली पर लोगों के द्वारा सवालिया निशान लगाया जाने लगा है. वीडियो में पीड़ित पक्ष कि केवल आवाजें हैं जबकि गुप्त रुप से रखे हुए कैमरे में थानाध्यक्ष नवीन कुमार की तस्वीर और आवाज कैद कर ली गयी है. जिसमें आरोपियों को कड़ी फटकार लगाते हुए नवीन कुमार को दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने पर मामले की सत्यता का पता लगाने पहुंचे पत्रकारों को आरोपी पैन गांव निवासी राकेश कुमार और निकटवर्ती खेतलपूरा गांव निवासी मधु कुमार ने बताया स्थानीय रेफरल अस्पताल में पत्नी के मां बनने के बाद अपने संतान के जन्म प्रमाण-पत्र के लिए कई बार अस्पताल कार्यालय के परिक्रमा लगाने के बावजूद जब जन्म प्रमाण-पत्र नहीं मिला. तो वह शिकायती लहजे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इस बात को सूचित कर रहा था. जिसके बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसके ऊपर उल्टा मुकदमा कर दिया गया था.
मधु कुमार और राकेश ने बताया कि जब वह अपना दुखड़ा रोने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष नवीन कुमार के कक्ष में पहुंचे तो उनके साथ सहानुभूति बरतने और उनकी बात सुनने के बजाय उनके साथ बदसलूकी की गयी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
वायरल वीडियो के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन अगर कोई ऐसी बात है तो पीड़ित व्यक्तियों को कार्यालय में आकर संपर्क करना चाहिए. मामले की जांच कर सत्यता पाए जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी. राजेन्द्र कुमार भील, एसपी शेखपुरा