चिकित्सक की लापरवाही ने ले ली प्रसूता की जान, प्राथमिकी दर्ज
शेखपुरा: जिले के सदर अस्पताल में संस्थागत प्रसव में सिजेरियन प्रसव के दौरान चिकित्सक की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में लखीसराय जिले के बीरपुर थाना अंतर्गत गिरधरपुर गांव निवासी बलराम महतो की पत्नी कंचन देवी की मौत हुई है. घटना के बाद मृतका के […]
शेखपुरा: जिले के सदर अस्पताल में संस्थागत प्रसव में सिजेरियन प्रसव के दौरान चिकित्सक की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में लखीसराय जिले के बीरपुर थाना अंतर्गत गिरधरपुर गांव निवासी बलराम महतो की पत्नी कंचन देवी की मौत हुई है. घटना के बाद मृतका के भाई व शेखपुरा के महसार गांव निवासी राम नरेश कुमार ने आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रभारी थानाध्यक्ष रामभजन सिंह ने बताया कि मामले में चिकित्सक के पुरुषोत्तम के विरुद्ध लापरवाही बरतने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में मृतक के भाई राम नरेश कुमार ने आरोप लगाया गया है कि 26 जून को ही संस्थागत प्रसव के लिए प्रसूता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के क्रम में प्रसूता के पांचवें प्रसव की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सिजेरियन प्रसव कराने की सलाह दी. सिजेरियन प्रसव कराने के लिए लगातार आरोपी चिकित्सक द्वारा टालमटोल की रवैया अपनाया जा रहा था. इसी क्रम में बुधवार की शाम प्रसूता ने चिकित्सक की लापरवाही के कारण दम तोड़ दिया.
इस घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी चिकित्सक अपने निजी क्लीनिक में लगातार ऑपरेशन करते रहे और सदर अस्पताल के मरीजों की अनदेखी करते रहे. इसी अनदेखी ने प्रसूता कंचन की जान ले ली. इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों में आक्रोश है. मामले में चिकित्साक ओर संबंधित एएनएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.