तत्काल काउंटर पर बदमाशों ने युवक को पीटा

टिकट कटाने को लेकर काउंटर पर घटी घटना शेखपुरा : किऊल -गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट को लेकर लंबे समय से स्थानीय असमाजिक तत्वों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में शनिवार को टिकट के लिए कतार में खड़े एक युवक को स्थानीय बदमाशों ने हटाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 1:20 AM

टिकट कटाने को लेकर काउंटर पर घटी घटना

शेखपुरा : किऊल -गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट को लेकर लंबे समय से स्थानीय असमाजिक तत्वों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में शनिवार को टिकट के लिए कतार में खड़े एक युवक को स्थानीय बदमाशों ने हटाने की कोशिश की जब वह कतार से नहीं हटा तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में पड़ोसी जिला जमुई के आढ़ा गांव निवासी मो. फिरोज अहमद जख्मी हो गये. शनिवार सुबह 08 बजे हुई इस घटना में पड़ोसी जिला जमुई के आढ़ा गांव निवासी मो. फिरोज अहमद जख्मी हो गये. शनिवार सुबह 08 बजे हुई इस घटना में स्थानीय यात्रियों ने हस्तक्षेप कर युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया.
करीब आधे घंटे तक रेलवे स्टेशन में चले हाइवोल्टेज ड्रामा के बीच वर्चस्व की लड़ाई में आखिरकार युवक को बिना टिकट लिए ही वापस जाना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि तत्काल टिकट के लिए युवक अहले सुबह से ही कतार में खड़ा था. तभी स्थानीय बदमाश उसे पीछे हटने को कहा और इसी बीच दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और मौके पर उछाला. स्थानीय लोगों ने जुट कर युवक की पिटाई कर दी. हालांकि इस घटना को लेकर जीआरपी के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि स्टेशन परिसर के बाहर मेन रोड पर टिकट को लेकर कुछ लोगों के बीच आपस में विवाद हुआ था. सूचना मिलने पर जब वहां पहुंचे तो कोई व्यक्ति नहीं था. ज्ञात हो कि किऊल-गया रेलखंड पर तत्काल टिकट के लिए लोगों को आये दिन स्थानीय बदमाशों के दबंगई का कोपभाजन बनना पड़ता है.
शिकायतों के बाद कई बार यहां किऊल से आने वाले आरपीएफ की टीम ने छापेमारी भी की. इसके बावजूद स्थितियों में सुधार नहीं हो पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version