तीन शराबियों को भेजा गया जेल मोहल्ले से पीकर आ रहे थे शराबी

बरबीघा : रविवार को थाना चौक पर शराब पीकर हंगामा करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट करा कर सोमवार को उनका चालान कर दिया गया. राज्य सरकार ने मद्य निषेध के लिए भले ही मानव शृंखला की एक लंबी कतार खड़ी कर जन जागरूकता के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 6:21 AM

बरबीघा : रविवार को थाना चौक पर शराब पीकर हंगामा करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट करा कर सोमवार को उनका चालान कर दिया गया. राज्य सरकार ने मद्य निषेध के लिए भले ही मानव शृंखला की एक लंबी कतार खड़ी कर जन जागरूकता के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया हो, लेकिन शराब बिक्री की लगातार मिलने वाली सूचनाओं से उसी के आदेश और निर्देश का पालन करने वाली प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुलती नजर आती है.

शराब के कई कार्टून व पियक्कड़ों द्वारा सरेआम गाली गलौज करते दिखायी पड़ जाते हैं. रविवार को एक ऐसा ही मामला सरेआम तब देखा गया था. जब देसी शराब निर्माण के मामले में चर्चित नारायणपुर मोहल्ले के समीपवर्ती नालंदा जिले के अस्थावां व गीलानी गांव निवासी तीन युवकों को थाना चौक पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. अस्थावां का निवासी अनिल राम व गिलानी के निवासी कमलेश पासवान और धीरज सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया. लेकिन शराबियों की मनमानी पुलिस के समक्ष आने के बावजूद जारी रही. थाना परिसर में चले हाइ वोल्टेज ड्रामे को नियंत्रित करने के लिए पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस पदाधिकारियों में गंगा प्रसाद व अमरिंदर प्रसाद ने बताया गिरफ्तार युवकों को मेडिकल टेस्ट करा कर चालान कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version