पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर गबन का मुकदमा दर्ज
शेखपुरा : जिले के अरियरी थाना अंतर्गत वरूणा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ सरकारी राशि गबन करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. पैक्स अध्यक्ष थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पैक्स के पूर्व प्रबंधक बल्लभ यादव को भी […]
शेखपुरा : जिले के अरियरी थाना अंतर्गत वरूणा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ सरकारी राशि गबन करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. पैक्स अध्यक्ष थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पैक्स के पूर्व प्रबंधक बल्लभ यादव को भी नामजद किया गया है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान को पैक्स गोदाम बनाने के लिए 06 लाख रुपये सरकार की ओर से दिये गये थे. लंबे समय के बाद भी उनके द्वारा इसमें से मात्र 4.24 लाख रुपया ही गोदाम बनाने में खर्च किया गया.
शेष 1.75 लाख रुपया पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान व प्रबंधक बल्लभ यादव ने गबन कर लिया तथा व्यक्तिगत मद में खर्च कर दिया है. इस संबंध में सहकारिता विभाग द्वारा कई बार इन्हें गोदाम निर्माण पूर्ण करने को लेकर पत्राचार किया गया तथा कड़ी चेतावनी दी गयी. पैक्स को डिफॉल्टर घोषित करते हुए उसके चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी गयी थी, परंतु उसके बाद भी उन्होंने अभी तक ना तो गोदाम का निर्माण पूर्ण किया और ना ही बची हुई राशि ही विभाग में वापस की. तब जाकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुचित कुमार ने अरियरी थाना में राशि वसूल करने के लिए कानूनी कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.