25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जलाभिषेक करेंगे शिवभक्त

आस्था. प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग पर उमड़ेंगे श्रद्धालु बरबीघा : प्रत्येक साल की भांति विगत कई दशकों से चली आ रही परंपरा के अनुसार क्षेत्र के कुसेड़ी गांव स्थित पंचमुखी शिवलिंग की पूजा-अर्चना व अभिषेक को जनसैलाब उमड़ पड़ेगा. दुर्लभ तथा प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग विगत कई दशकों से स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ दूरदराज से आए लोगों […]

आस्था. प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग पर उमड़ेंगे श्रद्धालु

बरबीघा : प्रत्येक साल की भांति विगत कई दशकों से चली आ रही परंपरा के अनुसार क्षेत्र के कुसेड़ी गांव स्थित पंचमुखी शिवलिंग की पूजा-अर्चना व अभिषेक को जनसैलाब उमड़ पड़ेगा. दुर्लभ तथा प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग विगत कई दशकों से स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ दूरदराज से आए लोगों के लिए अपनी मन्नतों को पूरा करने वाला भगवान शंकर का एक प्रतिरूप के रूप में सर्वमान्य है. ऐसे तो हर महीने के सोमवार को यह अच्छा चहल-पहल देखी जाती है. लेकिन श्रावण मास के हर सोमवार को यहां हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ता है.
लोगों की मान्यता इस पंचमुखी शिवलिंग से इतनी है कि लोग वंशवृद्धि के साथ सौभाग्य की रक्षा व वैवाहिक आकांक्षा की पूर्ति के लिए भी मन्नत रखते हैं.
मन्नत रखने पर पूजा-अर्चना के लिए पधारते हैं. इसके साथ शिवपुरी मोहल्ले के शिव मंदिर पुरानी शहर महादेवगंज आदि मोहल्ले में स्थापित शिव मंदिर में भी श्रावण मास को लेकर भगवान शंकर की मंदिरों की साज-सज्जा साफ-सफाई तथा रंग -रोगन करवा कर स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिये गये हैं.
थाना परिसर स्थित शिव मंदिर को भी नया स्वरूप देकर स्थानीय भक्तों के लिए तैयार कर दिया गया है. शेखपुरा. सोमवार से शुरू होने वाले सावन महीने का पहला दिन बेहतर संयोग मानकर जिले के ऐतिहासिक गिरिहिंडा पहाड़ स्थित शिव पार्वती मंदिर के शिवालय में जलाभिषेक करने को लेकर सैकड़ों श्रद्धालु उत्साहित हैं. खासकर इस सोमवारी की पूर्व संध्या रविवार को जिले में हुई रिमझिम बारिश से जहां श्रद्धालुओं ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली. वही खेती-बाड़ी के रुके काम की शुरुआत होने के उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उमंग देखा गया.
प्रत्येक साल की तरह इस साल भी शेखपुरा के अलावे लखीसराय, जमुई, नवादा समेत अन्य जिलों के भी सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन अथवा प्रत्येक सोमवारी को नंगे पांव सीढ़ी मार्ग से पहाड़ की चोटी पर स्थित शिव पार्वती मंदिर तक पहुंचते हैं. और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान श्रद्धालु अपने मन्नतों के अनुसार बेलपत्र, दूध,फूल और पसाद चढ़ाते है.
श्रावणी मेले का भी होता है आयोजन:-
जिले के ऐतिहासिक और पर्यटन दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाले गिरिहिडा पहाड़ पर प्रतिवर्ष श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान सावन महीना का प्रवेश होते ही यहां नियमित रूप से श्रद्धालु सुबह 4:00 बजे से ही जलाभिषेक करने के लिए शिवालय पहुंचने लगते हैं. यहां श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए नगर प्रशासन के द्वारा भी विशेष पहल अकादमी की जाती है. श्रावणी मेले को देखते हुए नगर प्रशासन के द्वारा गिरिहिंडा पहाड़ी पर साफ सफाई एवं रोशनी की उचित व्यवस्था के साथ-साथ कमिटी के द्वारा रंग-रोगन एवं साज सज्जा का भी इंतजाम किया जाता है. ऐसे तो गिरिहिंडा पहाड़ के चोटी पर पहुंचने के लिए सही मार्ग के साथ-साथ सड़क मार्ग भी हैं. जिसमें की श्रद्धालु अपने मन्नतों के अनुसार शिवालय तक या तो सीढी मार्ग से पैदल पहुंचते हैं या सड़क मार्ग से यातायात वाहनों के जरिए वहां पूजा अर्चना करने जाते हैं.
क्या है ऐतिहासिक महत्व:-
गिरिहिंडा पहाड़ के शिवालय के ऐतिहासिक महत्व पर अगर नजर डाले तो इस पहाड़ी का नाम भीम की पत्नी हिडिंबा के नाम से रखा गया था. महाभारत काल में वनवास के दौरान भीम शेखपुरा के गिरिहिंडा पहाड़ पर पहुंचे थे. जहां उन्हें हिडिम्बा से मुलाकात हुई और उसी समय भीम ने ग्रिहिंडा पहाड़ी पर शिवलिंग की स्थापना किया था. लोगों की यह मान्यता है कि गिरिहिंडा पहाड़ के इस ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल पर दूर दराज से मन्नत मांगने जो कोई पहुंचते हैं उनकी मन्नते पूरी होती है. पिछले कई दशकों से यहां दूर दराज से पहुंचकर लोग शादी विवाह के आयोजनों भी करते हैं. हलाकि पिछले दो दशकों में सुविधाओं के अभाव के कारण शादी विवाह के रस्म अब यहा कम हो गयी है जो कि अब गिरिहिंडा पहाड़ से जुड़े अरघौती पोखर के ऐतिहासिक स्थल पर ही ज्यादा संख्या में पूरा किया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी:-
गिरिहिंडा पहाड़ पर श्रावणी मेला को देखते हुए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नागरिक सुविधाओं की दिशा में पहल करिए की जा रही है. वहां रोशनी सफाई के भी काम करवाए जा रहे. इसके साथ ही मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन को भी सुरक्षा बहाल करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
-सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, शेखपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें