लालू फैमिली से नीतीश को अलग होने की जरूरत : चिराग पासवान
शेखपुरा: बिहार में महागठबंधन की सरकार को लेकर चल रहे राजनीतिक हलचल के बीच जमुई सांसद व लोजपा नेता चिराग पासवान नेआज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रदेश के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बर्खास्तगीकी मांग की है. इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जिस प्रकार भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में […]
शेखपुरा: बिहार में महागठबंधन की सरकार को लेकर चल रहे राजनीतिक हलचल के बीच जमुई सांसद व लोजपा नेता चिराग पासवान नेआज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रदेश के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बर्खास्तगीकी मांग की है. इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जिस प्रकार भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में अपनी साफ-सुथरी छवि स्थापित की है. वैसे में जरूरत है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दागी परिवार से खुद को अलग कर लें.
इस मौके सांसद चिराग पासवान ने शेखपुरा के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुएसाथ ही कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के राजद को छोड़ कर एनडीए में शामिल होते हैं. तो लोजपा और भाजपा उनका पूरा समर्थन करेगा. बिहारमेंजारी सियासी घमासान के बीच उन्होंने यह भी कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के जद में घिरे प्राथमिकी अभियुक्त राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार से समझौता करते हैं तो यह उनकी खुद की कमजोरी होगी.
चिराग पासवान ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के बाद उन्होंने अपने कई मंत्रियों और विधायकों पर त्वरित कार्यवाही की है. लेकिन, शायद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुत्र होने के कारण बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपमुख्यमंत्री के कार्यवाही में मुख्यमंत्री जितनी देरी करेंगे उतने ही सवालों के घेरे में भी घिरते जाएंगे.
सांसद ने यह भी कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की कार्यशैली शुरू से ही सर्वविदित है. पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपित होने के बाद भी उन्होंने इस्तीफा देना मुनासिब नहीं समझा. इतना ही नहीं जब वे जेल गए तब उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी. मंगलवार को सांसद शेखपुरा पहुंचकर आधे दर्जन गांवों का भ्रमण किया. इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव, पार्टी नेता सोनी पासवान, सांसद प्रतिनिधि शेखर पासवान, भाजपा नेता नवल पासवान, संजय कुमार उर्फ कारु सिंह, विभूति सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें… तेजस्वी के मसले पर JDU ने कहा- जिनपर आरोप लगे हैं, पब्लिक डोमेन में विवरण रखें