Loading election data...

शेखपुरा के राजोपुर गांव में इंदिरा आवास की छत गिरी, अधेड़ ने दम तोड़ा

शेखपुरा : जिले के राजोपुर गांव में बारिश के दौरान कमरे से सामान निकालते समय छत गिर जाने से एक अधेड़ की मौत मलबे में दब कर हो गयी. राजेपुर गांव निवासी 45 वर्षीय तुलसी पासवान की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. इस घटना के बाद पीड़ित पत्नी कमला देवी, चारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 2:37 PM

शेखपुरा : जिले के राजोपुर गांव में बारिश के दौरान कमरे से सामान निकालते समय छत गिर जाने से एक अधेड़ की मौत मलबे में दब कर हो गयी. राजेपुर गांव निवासी 45 वर्षीय तुलसी पासवान की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. इस घटना के बाद पीड़ित पत्नी कमला देवी, चारो पुत्र एवं तीन पुत्री की चीत्कार थमने का नाम नहीं ले रही है. घटनास्थल पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य रुदल पासवान ने बताया कि करीब 30 साल पूर्व बनाये गये इंदिरा आवास के जर्जर स्थिति में होने के कारण छत से पानी टपक रहा था. इसी दरमियान गुरुवार की सुबह जब बारिश शुरू हुई, तब तुलसी पासवान उक्त कमरे से सामान निकाल कर बाहर करने गये थे. इसी दरमियान कमरे की छत धराशाही हो गयी और छत के मलबे के नीचे तुलसी पासवान दब गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें मलबे के बाहर निकाला गया. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

घटनास्थल पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य ने पीड़ित परिजनों को निजी सहयोग से तीन हजार की आर्थिक मदद की. वहीं, मौके पर पहुंचे हथियावां ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य के अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि मृतक अपने 10 सदस्यीय परिवार का इकलौता कमाऊ था. मजदूरी कर अपने परिवार केलिए जीविकोपार्जन करता था. तुलसी पासवान की मौत के बाद पूरे परिवार के समक्ष संकट छा गया है. ऐसी स्थिति में मृतक के आश्रितों को आपदा राहत के तहत उचित मुआवजा दी जाये. गुरुवार की सुबह हुई इस घटना के बाद गांव के झुग्गी-झोपड़ीनुमा घरों में रह रहे दर्जनों परिवारों में दहशत है. कई लोगों ने जर्जर घरों को खाली कर जहां-तहां शरण लेना शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version