एनडीए में वापसी सही कदम
उत्साह. गर्मजोशी से गले मिले दोनों दलों के कार्यकर्ता चार साल बाद एनडीए में शामिल होने की खुशी अबीर- गुलाल व मिठाइयां बांट कर जाहिर की प्रसन्नता बरबीघा/शेखपुरा. सियासी सरगर्मी के बाद राज्य में छठी बार एनडीए मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री के रूप में सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को शपथ […]
उत्साह. गर्मजोशी से गले मिले दोनों दलों के कार्यकर्ता
चार साल बाद एनडीए में शामिल होने की खुशी
अबीर- गुलाल व मिठाइयां बांट कर जाहिर की प्रसन्नता
बरबीघा/शेखपुरा. सियासी सरगर्मी के बाद राज्य में छठी बार एनडीए मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री के रूप में सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को शपथ ग्रहण किया. चार साल बाद जदयू का एनडीए में वापसी से कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से गले मिले. केंद्र की तर्ज पर बिहार में एनडीए सरकार का गठन होते ही एक बार फिर लोगों ने विकास की उम्मीदों के साथ खुशी का इजहार किया. भाजपा,जदयू, रालोसपा व लोजपा के स्थानीय नेताओं में अबीर गुलाल लगा कर मिठाइयां बांटते हुए देखा गया. वहीं महागठबंधन में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालयों में खामोशी देखी गयी.
भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि राजद मुक्त बिहार के लिए सीएम पद का त्याग करने वाले नीतीश कुमार ने भाजपा ही नहीं पूरे बिहार वासियों के भरोसे पर खरा उतरने का काम किया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होकर राज्य की जनता के साथ पूर्णता न्याय किया है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जिप सदस्य रुदल पासवान व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के विरुद्ध उचित कदम उठा कर मिस्टर क्लीन की छवि बनाये रखने के लिए बधाइयां दी. इस मौके पर पटना में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी से पटना में मुलाकात कर बधाई दी. जनता दल यू के जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद, जदयू शिक्षक प्रकोष्ट के प्रदेश प्रवक्ता प्रो राजेंद्र यादव व पार्टी नेता सतीश विद्यार्थी ने भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार की स्थापना पर बधाई दी है. इस मौके पर भाजपा नेता नवल पासवान,लोजपा नेता शेखर पासवान, अनिल कुमार, मनोज सिन्हा, विकास कुमार के अलावे जिला मीडिया प्रभारी हीरालाल, मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष अजीत कुमार, युवा नेता विनोद माथुर, आइटी सेल के जिला अध्यक्ष,मुकेश कुमार चुन्नू, पिंजरी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन किशोर आदि शुभकामनाएं दी है. वहीं जदयू के उमेश पटेल, मोहम्मद गुलाम रब्बानी, शंभू सिंह, भोला मुखिया, अशर्फी मांझी आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है.