भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम हो तेज

नीतीश सरकार के गठन के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी शेखपुरा : नीतीश सरकार के गठन के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं ने बैठक में एक साथ मिलकर खुशी जतायी. जदयू कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान एनडीए के विभिन्न घटक दलों के नेताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. नेताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 4:15 AM

नीतीश सरकार के गठन के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी

शेखपुरा : नीतीश सरकार के गठन के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं ने बैठक में एक साथ मिलकर खुशी जतायी. जदयू कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान एनडीए के विभिन्न घटक दलों के नेताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. नेताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सब लोग मिलकर एकजुटता दिखाये. इसको लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जायेगा. नेताओं ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की टूट भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा ने एक साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए एक बेहतर कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
स्थानीय स्तर पर भी इस मुद्दे को लेकर एनडीए के तमाम कार्यकर्ता एकजुटता से इस लड़ाई में अपनी तत्परता दिखायेंगे. जदयू कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान एनडीए नेताओं ने साफ कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी एवं बिहार में नीतीश कुमार के एक मंच पर आ जाने से इसका बेहतर फायदा बिहार की जनता को मिलेगा. बिहार तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सकेगा.
नेताओं ने कहा की सूबे में सात निश्चय और सुशासन की व्यवस्था में अहम योगदान देने का भी अपील की. नयी सरकार के गठन को लेकर एनडीए नेताओं द्वारा मिठाइयां भी बांटी गयी. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष चन्दन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जदयू नेता मनोज सिंह, सतीश कुमार विद्यार्थी, अरुण कुमार सिन्हा, प्रमोद चंद्रवंशी, निवास राय, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, डॉ मधुकर, शांति देवी, सांसद प्रतिनिधि शेखर पासवान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version