मतदान केंद्र स्थानांतरण के लिए सौंपा गया ज्ञापन
लाचार मतदाताओं की परेशानी के कारण किया ध्यान आकृष्ट बरबीघा : वार्ड नंबर 16 के मतदान केंद्र का निर्धारण निर्वाचन आयोग के द्वारा वार्ड नंबर 13 के प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर में निर्धारित किया गया है. मतदान केंद्र पर दिव्यांगों, लाचार मतदाताओं महिलाओं आदि को बरसात के मद्देनजर पहुंचने में होने वाली दिक्कतों का हवाला देते […]
लाचार मतदाताओं की परेशानी के कारण किया ध्यान आकृष्ट
बरबीघा : वार्ड नंबर 16 के मतदान केंद्र का निर्धारण निर्वाचन आयोग के द्वारा वार्ड नंबर 13 के प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर में निर्धारित किया गया है.
मतदान केंद्र पर दिव्यांगों, लाचार मतदाताओं महिलाओं आदि को बरसात के मद्देनजर पहुंचने में होने वाली दिक्कतों का हवाला देते हुए प्रत्याशी मनोज कुमार के द्वारा मतदान केंद्र को स्थानांतरित करते हुए वार्ड नंबर 16 में स्थित एसकेआर कॉलेज निर्धारित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा गया है. मनोज कुमार ने बताया विज्ञापन की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक कार्यालय को भी भेजी गयी है.
प्रत्याशी के साथ साथ वार्ड के मतदाताओं में कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, सोनी कुमारी, पीयूष कुमार, विजय सिंह, गंगासागर सिंह आदि ने भी ज्ञापन में प्रत्याशी की बातों का समर्थन करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारी से समर्थन में अपील की है.
बताते चलें कि मनोज कुमार के विरुद्ध में एकमात्र प्रत्याशी रंजीत कुमार हैं. दो ध्रुवीय इस मुकाबले में दोनों पक्षों की ओर से मतदाताओं के बीच प्रचार अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है.
कहते हैं पदाधिकारी
”मतदान केंद्र का निर्धारण निर्वाचन आयोग के उच्च अधिकारी के द्वारा किया जाता है जिसमें उनकी भूमिका नहीं है. नगर परिषद का निर्वाचन आगामी 6 अगस्त को निर्धारित है. इतने कम समय के भीतर मतदान केंद्र का स्थानांतरण काफी कठिन है. फिर भी संबंधित विभाग के शिक्षक पदाधिकारियों के द्वारा जैसा निर्देश प्राप्त होगा उसके आलोक में उचित कदम उठाया जाएगा.”
-मनीष कुमार, सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी, बरबीघा नगर परिषद, शेखपुरा