मुरारपुर में घर से पांच लाख की चोरी

बुजुर्ग दंपति अहमदाबाद में पुत्र के गृह प्रवेश से 25 दिन बाद लौटे चोरी के बाद घर के सामान थे तितर- बितर शेखपुरा : पुत्र के गृह प्रवेश में अहमदाबाद गये शेखपुरा के मुरारपुर गांव निवासी बुजुर्ग दंपति बाजो महतो और शारदा देवी 25 दिनों बाद जब वापस घर लौटे तब सारे कमरे खुले मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 4:36 AM

बुजुर्ग दंपति अहमदाबाद में पुत्र के गृह प्रवेश से 25 दिन बाद लौटे

चोरी के बाद घर के सामान थे तितर- बितर
शेखपुरा : पुत्र के गृह प्रवेश में अहमदाबाद गये शेखपुरा के मुरारपुर गांव निवासी बुजुर्ग दंपति बाजो महतो और शारदा देवी 25 दिनों बाद जब वापस घर लौटे तब सारे कमरे खुले मिले और वहां सामान तितर-बितर था. पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने जब घर में रखे बेशकीमती सामग्री की तलाशी की तब उन्हें अपने घर के विभिन्न कमरों में लाखों की संपत्ति गायब था. घर के तीनों कमरों में बिखरी सामग्रियों के बीच एक लाख रुपये नगद और लगभग चार लाख के जेवरात गायब मिले. इस घटना में शामिल चोरों ने पूरे घर को बड़े ही इत्मीनान से खंगाला. पीड़ित दंपति जब शुक्रवार को दोपहर अपना घर पहुंचे तब वहां उनके तीन कमरों का ताला टूटा हुआ पाया. इस घटना को लेकर पीड़ित शारदा देवी ने बताया कि वह 9 जुलाई को घर में ताला बंद कर अहमदाबाद गयी थी.
पीड़िता ने बताया कि तीन साल पूर्व अपनी पुत्री अर्चना की शादी के बाद उसके सारे जेवरात यही रखे थे. इसके साथ ही परिवार और अपने ग्रामीणों के बीच लेन-देन के लिए हमेशा घर में रुपये रखते थे. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए आगे और पीछे के दोनों दरवाजे बंद ही रहने दिया. चोरो ने दीवार फांद कर घर के अंदर प्रवेश किया और कई घंटों तक अपने कारनामों को अंजाम दिया. मुरारपुर गांव के मुसहरी टोला से सटे घर में घटी चोरी की घटना से पूरा गांव सकते में है. ग्रामीण बबलू कुमार ने बताया कि इसके पूर्व कभी भी इस गांव के घर में चोरी की घटना नहीं घटी थी. लेकिन चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज से घटना को अंजाम दिया. चोरों ने ट्रंक में रखे बैंक पासबुक, जमा पर्ची के साथ-साथ जमीनों के भी कागजात की चोरी कर ली. जिस प्रकार चोरों ने घटना को अंजाम दिया है इस से पीड़ित परिवार को अंदेशा है कि इस पूरे हादसे में घर के भेदी यानी कि किसी नजदीकी जान पहचान वाले का ही हाथ है.

Next Article

Exit mobile version