राइस मिलर से 10 लाख बकाया वसूलने को ले किसानों ने यात्री बस को रोका
शेखपुरा : सदर प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर गांव में धान का दस लाख रुपये बकाया वसूलने के लिए आक्रोशित किसानों ने एक राइस मिल मालिक के बस को रोक उसे कब्जे में ले लिया. शनिवार की सुबह की इस घटना के बाद संध्या में समाचार लिखे जाने तक बस गांव में ही लगी हुई है. राजीव […]
शेखपुरा : सदर प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर गांव में धान का दस लाख रुपये बकाया वसूलने के लिए आक्रोशित किसानों ने एक राइस मिल मालिक के बस को रोक उसे कब्जे में ले लिया. शनिवार की सुबह की इस घटना के बाद संध्या में समाचार लिखे जाने तक बस गांव में ही लगी हुई है. राजीव रंजन ट्रैवल्स नामक यह बस शेखोपुरसराय बाजार से ही कुछ दूरी पर स्थिति एक राइस मिल मालिक की बतायी जा रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह माह पूर्व गांव के दर्जनों किसानों ने इस राइस मिल मालिक को अपना धान दिया था.
इस दौरान केवल इस गांव से करीब 10 लाख रुपये का धान राइस मिल मालिक को दिया गया था, लेकिन राइस मिल मालिक द्वारा इसके एवज में अभी तक पैसे का भुगतान नहीं किया जा सका और मांगने पर टालमटोल नीति अपनायी जाती है. पीडि़त किसान अपने पैसों के लिए मिल मालिक का चक्कर लगाते-लगाते परेशान थे. इसी आक्रोश में शेखपुरा से शेखोपुरसराय होते हुए राजगीर तक प्रत्येक दिन आवागमन करने वाले बस को ग्रामीणों ने लोदीपुर में रोक लिया.