मतगणना के लिए छह बजे पहुंचे प्रत्याशी
शेखपुरा : बरबीघा नगर पर्षद की मतों की गिनती का काम जवाहर नवोदय विद्यालय में किया जायेगा. मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू कर दिया जायेगा. मतगणना में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों को सुबह छह बजे ही केंद्र पर पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा […]
शेखपुरा : बरबीघा नगर पर्षद की मतों की गिनती का काम जवाहर नवोदय विद्यालय में किया जायेगा. मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू कर
दिया जायेगा. मतगणना में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों को सुबह छह बजे ही केंद्र पर पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना में प्रत्याशी अकेले ही हॉल में प्रवेश कर सकेंगे. प्रत्याशी अपने बदले मतगणना एजेंट या चुनाव एजेंट में से किन्हीं एक को मतगणना हॉल में प्रवेश करवा
सकते हैं. मतगणना का परिणाम सुबह नौ बजे से आने लगेंगे तथा दोपहर पूर्व 12 बजे तक सभी परिणाम सामने आने की संभावना है. निर्वाची पदाधिकारी मो. युनूस अंसारी ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतगणना हॉल में कुल आठ टेबल लगाये गये हैं तथा उन सभी पर दो-दो कर्मी तैनात किये गये हैं.
सभी प्रत्याशियों तथा उनके एजेंट के सामने एक पर्यवेक्षक व एक सहायक इवीएम खोल कर गणना पूरी कर परिणाम सुनायेंगे. परिणाम आते ही इसकी सार्वजनिक घेाषणा कर दी जायेगी तथा विजेता को प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि परिणाम सामने आने के बाद किसी को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा जुलूस निकालने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि रविवार को बरबीघा नगर पर्षद के 26 वार्डों के 35 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ. 69.36 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने वालों में महिलाओं का प्रतिशत 70, जबकि पुरुषों का प्रतिशत 74 रहा. मतदान समाप्ति के बाद 115 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया, जिसे कड़ी सुरक्षा
के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में लाकर जमा
किया गया.