लोगों ने किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज
विरोध. गवय पंचायत में वार्ड सचिव चुनाव में बीडीओ पर धांधली का आरोप शहर के चांदनी चौक पर मची अफरा-तफरी भगदड़ में एक गर्भवती महिला हुई बेहोश शेखपुरा : वार्ड सचिव चुनाव में शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद पर कथित मनमानी का आरोप लगा कर शहर के चांदनी चौक पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण महिलाओं […]
विरोध. गवय पंचायत में वार्ड सचिव चुनाव में बीडीओ पर धांधली का आरोप
शहर के चांदनी चौक पर मची अफरा-तफरी
भगदड़ में एक गर्भवती महिला हुई बेहोश
शेखपुरा : वार्ड सचिव चुनाव में शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद पर कथित मनमानी का आरोप लगा कर शहर के चांदनी चौक पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण महिलाओं पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा. इस दौरान भीड़ में एक गर्भवती महिला भी चोटिल होकर बेहोश हो गयी. इस घटना के दौरान घटनास्थल पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज शुरू किया. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में कई लोग चोटिल हो गये. इस घटना में बेहोश हुई इस महिला को पुलिस अधिकारी और जवान देखते रहे परंतु सहायता के लिए कोई भी पुलिस का जवान आगे नहीं आया.
प्रदर्शन में ही शामिल लोग उस महिला के मुंह पर पानी के छींटे मारते रहे. इसके कुछ समय बाद वह महिला होश में आ सकी. इस घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस द्वारा महिलाओं पर हुए लाठी चार्ज को लेकर लोगों में खासा आक्रोश दिखा. वहीं स्थानीय लोग भी प्रशासन के इस रवैये की जमकर निंदा की.शहर के चांदनी चौक पर शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद की मनमानी के खिलाफ सदर प्रखंड के मनियौरी गांव के ग्रामीणों द्वारा बिना प्रशासनिक सूचना के पुतला दहन किया जा रहा था.
इसी बीच मौके पर दल-बल के साथ सदर थाना की पुलिस और एसडीपीओ अमित शरण वहां पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास एसडीपीओ द्वारा किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारी पुलिस से उलझ गये. फिर देखते ही देखते नोकझोंक और धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. इसके बाद एसडीपीओ लाठीचार्ज शुरू कर दिया. शेखपुरा थाना के पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा खदेड़ा और आंदोलन कर रहे लोगों को जमकर पीटा. इस घटना में एक महिला घायल हो गयी है. पुलिस द्वारा इस मामले में दो लोगों में एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया गया है.
पानी में डूबकर बच्चे की मौत, मुआवजे की मांग
अरियरी. शेखपुरा प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत बेलौन्धी गांव निवासी शंभू पासवान के चार वर्षीय पुत्र की मौत पानी में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि मृतक बच्चा गांव के सड़क के किनारे खेल रहा था. इसी बीच खेलने के क्रम में बगल के पोखर में चला गया और उसकी मौत पानी में डूब कर हो गयी. समाजसेवी सुनील कुमार ने इस घटना को लेकर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
बीडीओ पर लगाया मनमानी का आरोप
गवय पंचायत में मनियौरी गांव के शिवशंकर कुमार और मुरारी कुशवाहा ने कहा कि 20 अगस्त को उनके गांव के वार्ड 14-15 में मुख्यमंत्री के सात निश्चय के लिए गठित कमेटी के लिए वार्ड सचिव का चुनाव शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद की उपस्थिति में किया गया. इस चुनाव में जबरदस्ती आरती देवी को मनमाने तरीके से बीडीओ ने सचिव पद के लिए चयन कर लिया. इस दौरान भी गांव में बीडीओ के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया गया था. बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अगले दिन ग्रामीण संगठित होकर शहर के चांदनी चौक पर बीडीओ का पुतला दहन करने पहुंचे थे. पुतला दहन के बाद ग्रामीण डीएम दिनेश कुमार से मिलने जा रहे थे, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. ग्रामीणों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद से पक्ष जानने के लिए फोन किया तो कोइ रिस्पांस नहीं मिला सका.