रैली को ले झाेंकी ताकत

मुहिम. राजद की भाजपा भगाओ रैली को लेकर रवाना होंगे लोग शेखपुरा : पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली की सफलता को लेकर विजय सम्राट गुट ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजद नेताओं ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 6:01 AM

मुहिम. राजद की भाजपा भगाओ रैली को लेकर रवाना होंगे लोग

शेखपुरा : पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली की सफलता को लेकर विजय सम्राट गुट ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजद नेताओं ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं का कई जत्था अलग-अलग गांवों में पहुंच लोगों के साथ बैठक करते हुए बड़ी तादाद में रैली में शामिल होने की अपील की. इस दौरान राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट ने अपने समर्थकों के साथ बिहटा, नेमदारगंज, दुल्लापुर सहित कई गांवों में अभियान चलाते हुए रैली में शामिल होकर देश को तोड़ने वाली ताकतों एवं विश्वासघातियों को सबक सिखाने की अपील की.
मौके पर सम्राट ने कहा कि पटना में आयोजित राजद की इस रैली के माध्यम से बिहार के लोग अपनी ताकत और एकजुटता दिखोयगी. साथ ही उन्होंने बताया कि रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में वाहन रैली से एक दिन पूर्व 26 अगस्त की संध्या में शेखपुरा के इंदाय स्थित उनके आवास के समीप से खुलेगी और रैली में शामिल होने वाले लोगों के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था पटना में की गयी है. वहीं इसके अलावा दूसरे जत्था में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय यादव बिहटा के नेतृत्व में भी जहां कई गांवों में अभियान चलाया गया. वहीं बरबीघा में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बड़ी तादाद में लोगों को रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया. इस दौरान बैठक कर बड़ी तादाद में लोगों को रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया. इस दौरान बैठक में पार्टी नेता सनोज रजक, बालेश्वर प्रसाद, राजेंद्र यादव, कमलेश चंद्रवंशी, भाषो राम, महेंद्र यादव, जुदागिरी यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दिखाई. इसके अलावा अन्य जत्थे भी विभिन्न गांवों में अभियान चलाते रहे.

Next Article

Exit mobile version