एसी-डीसी बिल सप्ताह के अंदर देने का आदेश
शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने लोक जन शिकायत निवारण प्राधिकार के समक्ष अधिकारियों की ससमय उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की है. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को वहां उपस्थिति को लेकर गंभीर रहने तथा गुणवत्तापूर्ण जवाब देने को कहा है. उसी प्रकार जिलाधिकारी ने पटना उच्च न्यायालय में लंबित मामलों के जवाब देने […]
शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने लोक जन शिकायत निवारण प्राधिकार के समक्ष अधिकारियों की ससमय उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की है. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को वहां उपस्थिति को लेकर गंभीर रहने तथा गुणवत्तापूर्ण जवाब देने को कहा है. उसी प्रकार जिलाधिकारी ने पटना उच्च न्यायालय में लंबित मामलों के जवाब देने में भी देरी नहीं करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने पटना उच्च न्यायालय के एक पत्र का हवाला देते हुए अधिकारियों को जिले में ही अभियोजन पदाधिकारी के समक्ष शपथ लेने को कहा है. जिलाधिकारी सोमवार को नियमित जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
बैठक में सभी विभागों के कामकाज की बारीकी से समीक्षा की गयी. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा एसी-डीसी बिल एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में जिलाधिकारी ने मनरेगा, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, सामाजिक सुरक्षा आदि विभाग की भी समीक्षा की.