पेट्रोल पंप लूट में गिरफ्तारी की मांग
शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है. एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन ने इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही इस तरह की घटना जिले में […]
शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है. एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन ने इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही इस तरह की घटना जिले में आगे नहीं घटित हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था की भी एसोसिएशन ने मांग की है रात्रि की घटना के बाद बुधवार को जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ की एक बैठक आयोजित की गयी.
जिलाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संजय यादव, बाबूराम, कैलाश प्रसाद, अमरेंद्र प्रसाद, अनीता वर्मा सहित बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप संचालक शामिल हुए. बैठक में इस घटना की कड़ी निंदा की गयी. हुसैनाबाद की घटना के बाद पेट्रोल पंप संचालक काफी डरे व सहमे भी दिखे. संघ द्वारा बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी व एसपी से सुरक्षा की मांग की है. संघ ने इस घटना में शामिल अपराधियों के भी शीघ्र गिरफ्तारी पर जोर दिया.