15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये कवि दिनकर

राष्ट्रकवि दिनकर रचित पंक्तियों से गूंजता रहा माहौल बरबीघा (शेखपुरा) : मेरे नगपति मेरे विशाल साकार दिव्य गौरव विराट और उसके पूंजी बहुत जवान मेरी जननी की हिम किरीट तथा उर्वशी! अपने युग का सूर्य हूं मैं …. जैसी ओज बिखेरती दिनकर रचित कविताओं से ली गयी पंक्तियां घंटों फिजाओं में गूंजती रही और सैकड़ों […]

राष्ट्रकवि दिनकर रचित पंक्तियों से गूंजता रहा माहौल

बरबीघा (शेखपुरा) : मेरे नगपति मेरे विशाल साकार दिव्य गौरव विराट और उसके पूंजी बहुत जवान मेरी जननी की हिम किरीट तथा उर्वशी! अपने युग का सूर्य हूं मैं …. जैसी ओज बिखेरती दिनकर रचित कविताओं से ली गयी पंक्तियां घंटों फिजाओं में गूंजती रही और सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ आमंत्रित शिक्षकगण साहित्य प्रेमी राष्ट्र प्रेम के भाव ओजस्वी रचनाएं गोते लगाते रहे. अवसर था राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती समारोह का.
औरंगाबाद जिले के नवीनगर स्थित ए एन एस महाविद्यालय के विद्वान प्राचार्य डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह ने रामधारी सिंह दिनकर रचित विजय संदेश हुंकार, उर्वशी, रश्मिरथी, रेणुका, रसवंती, नील कुसुम, परशुराम की प्रतीक्षा आदि रचनाओं से चुनिंदा पंक्तियों को सुनाकर दिनकर के राष्ट्रकवि होने की सार्थकता को साबित करते रहे और लोग तालियां बजाते रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद नेतरहाट विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रप्रेम के भाव में डूबी उनकी रचनाओं को वर्तमान परिदृश्य में भी सार्थक होने की बात कही. कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन राजनीति कुमार ने किया.
विद्यालय परिसर में स्थापित राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर गणमान्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं मंच पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सभा की अध्यक्षता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव तथा विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राजनीति कुमार ने की. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं विभिन्न प्रकार की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी. सभा को मगही कवि उमेश पुरी,
वरिष्ठ पत्रकार डॉ दामोदर वर्मा अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार, भोला भास्कर, अमर प्रसाद सिंह, जनता दल यूनाइटेड के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अंजनी कुमार आदि गणमान्य अतिथियों ने भी संबोधित कर दिनकर जी के विचारों को छात्र-छात्राओं द्वारा अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक शिक्षक राजीव कुमार ने किया, जबकि स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया. मौके पर अंबारी उच्च विद्यालय के प्रभारी डॉ अजय शंकर, जगदंबा उच्च विद्यालय सामस के प्रधानाध्यापक डॉ शशांक कुमार, जदयू नेता उमेश पटेल, सतीश विद्यार्थी, अमरनाथ प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, प्रभाकर पांडे, प्रभाकर त्रिवेदी, आचार्य गोपाल जी, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें