वोटर लिस्ट में पुरुष की अपेक्षा महिलाओं के काफी कम नाम

शेखपुरा : जिले में प्रत्येक 1000 पुरुष मतदाताओं पर मात्र 886 महिला मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. जिले में कुल 449377 मतदाता हैं, जिनमें 201145 महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं. जिले में शेखपुरा तथा बरबीघा दो विधानसभा क्षेत्र हैं. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 235183 मतदाता हैं, जिनमें 125688 पुरुष तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:17 AM

शेखपुरा : जिले में प्रत्येक 1000 पुरुष मतदाताओं पर मात्र 886 महिला मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. जिले में कुल 449377 मतदाता हैं, जिनमें 201145 महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं. जिले में शेखपुरा तथा बरबीघा दो विधानसभा क्षेत्र हैं. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 235183 मतदाता हैं, जिनमें 125688 पुरुष तथा 111495 महिला मतदाता हैं.

इसी प्रकार बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कुल 212194 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 112544 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 99650 है. चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया तथा 31 अक्तूबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने, हटाये जाने तथा नाम व पता में संशोधन व दावा-आपत्ति दायर कर सकेंगे. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि इस पूरे माह बीएलओ घर-घर जाकर युवा,

महिला व विकलांग मतदाता का नाम जोड़ सकेंगे. उन्होंने बताया कि पहली जनवरी, 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवक और युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं. इस पूरे माह में नाम जोड़वाने तथा हटाने के लिए 14 तथा 21 अक्तूबर को जिले के सभी 433 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर भी लगाये जायेंगे. जिला प्रशासन यहां सबसे ज्यादा जोर जनसंख्या के अनुपात में महिला मतदाताओं को लाने पर लगा रहा है. यहां जनसंख्या के अनुपात में प्रत्येक एक हजार पुरुष पर 930 महिला हैं, जबकि मतदाता सूची में मात्र 886 महिलाओं के ही नाम दर्ज हैं. चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़ने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. अनुमान लगाया गया है कि जिले में 24 हजार युवा 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के अभी तक मतदाता सूची से दूर हैं, जिन्हें इस अभियान में मतदाता सूची में शामिल कर लेना है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन अगले साल 10 जनवरी को किया जायेगा.

एक हजार पुरुष पर महज 886 महिलाओं के नाम दर्ज
शेखपुरा विस क्षेत्र में 125688 पुरुष व 111495 महिला मतदाता
बरबीघा विस क्षेत्र में 112544 पुरुष व 99650 महिला मतदाता

Next Article

Exit mobile version