मनरेगा घोटाले को उजागर करने वाले के घर पर पथराव

शेखपुरा : अरियरी के हुसैनाबाद में मनरेगा योजना में लाखों के घोटालों का खुलासा करनेवाले नवीनगर ककराड़ के मो. इम्तियाज के घर पर आरोपित पोस्टमास्टर व उसके समर्थकों ने जमकर पथराव किया. इससे मो. इम्तियाज की बहन आफरीन समेत अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल अवस्था में महिला पहले घटना की गुहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:17 AM
शेखपुरा : अरियरी के हुसैनाबाद में मनरेगा योजना में लाखों के घोटालों का खुलासा करनेवाले नवीनगर ककराड़ के मो. इम्तियाज के घर पर आरोपित पोस्टमास्टर व उसके समर्थकों ने जमकर पथराव किया. इससे मो. इम्तियाज की बहन आफरीन समेत अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल अवस्था में महिला पहले घटना की गुहार लगाने एसपी आवास पहुंची. इसके बाद पुलिस की मदद से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.
इस घटना को लेकर महिला के फर्द बयान पर गांव के ही पोस्टमास्टर अमजद अली, मो. मुख्तार आलम, अहमद अली, मो. इमाम, मो. शब्बीर, मो. फैजान, मो. इम्तियाज, मो. इकबाल समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. प्रत्यक्षदर्शी इशरत जहां ने बताया कि वह जब मस्जिद से आ रही थी, तब उसने देखा कि आरोपित पोस्टमास्टर और उसके समर्थक घर पर चढ़कर गाली-गलौज कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर दबंगों ने पथराव शुरू कर दिया.
इस दौरान महिलाएं भय से घर में दुबकी रहीं. करीब एक घंटे तक हुई रोड़ेबाजी में मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बावजूद भी अरियरी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. महिला ने बताया कि गांव के मो. इम्तियाज ने अपने सहयोगियों के साथ मनरेगा घोटाले का उजागर किया था. इस मामले में जांच के बाद मुखिया आलोक कुमार और पोस्टमास्टर मो. इम्तियाज समेत अन्य अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. किसी रंजिश को लेकर फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त पोस्टमास्टर ने मंगलवार की देर शाम घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पीड़ित परिजनों ने अरियरी थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में मनरेगा घोटाले के तहत दर्ज की गयी प्राथमिकी में पोस्टमास्टर फरार चल रहा था. लेकिन, वह खुलेआम गांव और पंचायत में मनरेगा घोटाले से जुड़े तथ्य और साक्ष्य मिटाने के लिए लोगों को धमका रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार की देर शाम पोस्टमास्टर ने घटना को अंजाम दिया. इधर, आरक्षी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में फर्द बयान के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version