शेखपुरा : बीआरजीएफ और मनरेगा योजनाओं में अनियमितता को लेकर सदर शेखपुरा प्रखंड की हथियावां और अरियरी प्रखंड की ऐझनी पंचायत के मुखियाओं को बरखास्त करने की सिफारिश डीएम संजय कुमार सिंह ने पंचायती राज विभाग, पटना से की है.
पंचायती राज पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि हथियावां पंचायत के मुखिया संजय ठाकुर पर बीआरजीएफ योजना में अनियमितता को लेकर जदयू के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष साकेत सिंह ने डीएम से शिकायत की थी. इसकी जांच के दौरान कुल 11 बिंदुओं पर गड़बड़ी मिली थी, जिसको लेकर मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा गया था. मुखिया पर बीआरजीएफ की वार्षिक कार्ययोजना को नजरअंदाज कर घटिया सोलर लाइट लगाने और प्रति सोलर लाइट 25,033 रुपये अधिक भुगतान करने समेत 11 आरोप सही पाये गये थे, जिनमें एक भी बिंदु पर मुखिया ने जवाब नहीं दिया.
वहीं, अरियरी की ऐझनी पंचायत की मुखिया राजयती देवी पर मध्य विद्यालय, कंबलबीघा के 15 वर्षीय सत्र को गलत तरीके से जॉब कार्ड जारी कर काम लेने और 6872 मजदूरी भुगतान करने का आरोप जांच के दौरान सही पाया गया है.
इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने दोनों मुखियाओं को बरखास्त करने की सिफारिश पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव एवं उपनिदेशक से की है. इधर, हथियावां पंचायत में गड़बड़ी के आरोपित पंचायत सचिव पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.