छठ घाटों पर फैला कचरे का अंबार :

शेखपुरा : छठ घाटों पर कचरों का अंबार लग गया है. छठव्रती व उनके साथ आये श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या घाट पर ही कचरा छोड़ कर अपने घर वापस लौट गये. घाटों पर सबसे ज्यादा फैलाव थर्मोकोल की बने थाली व प्लेटों के देखे जा रहे हैं. नगर क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम छठ घाट रतोइया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 3:16 AM

शेखपुरा : छठ घाटों पर कचरों का अंबार लग गया है. छठव्रती व उनके साथ आये श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या घाट पर ही कचरा छोड़ कर अपने घर वापस लौट गये. घाटों पर सबसे ज्यादा फैलाव थर्मोकोल की बने थाली व प्लेटों के देखे जा रहे हैं. नगर क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम छठ घाट रतोइया पुल पर जमा कचरों का नजारा कुछ ज्यादा ही भयावह है.

लोगों ने बताया कि छठ पर्व पर यहां बड़ी संख्या में खाने-पीने की अस्थायी दुकान सज जाती है. इसके अलावा श्रद्धालु अपने साथ ही खाने-पीने की चीजें लाते हैं. उदीयमान सूर्य को अर्घ के बाद पारण कर यहां पिकनिक की तरह सहभोज का आयोजन करते हैं, परंतु इन सब के बीच स्वच्छता को लेकर उनकी मानसिकता बदल जाती है. छठ घाट के आसपास बिखरे कचरे को हटाने में नगर पर्षद को कई दिनों तक अतिरिक्त कर्मचारी लगाना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version