सौरभ ने बिहार बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप जीता रजत
खेल जगत में जिले को एक और उपलब्धि 70 किलो वेट में कबीरपुर के लाल ने किया कमाल शेखोपुरसराय (शेखपूरा) : कहावत है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती यहीं कहावत सिद्ध की है शेखपुरा जिले के सबसे पश्चिमी छोर पर बसे कबीरपुर गांव निवासी सौरभ कुमार ने. अपने गांव के साथ-साथ जिले का […]
खेल जगत में जिले को एक और उपलब्धि
70 किलो वेट में कबीरपुर के लाल ने किया कमाल
शेखोपुरसराय (शेखपूरा) : कहावत है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती यहीं कहावत सिद्ध की है शेखपुरा जिले के सबसे पश्चिमी छोर पर बसे कबीरपुर गांव निवासी सौरभ कुमार ने. अपने गांव के साथ-साथ जिले का नाम रोशन करने वाले सौरभ ने 17वें मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहकर उत्साह से ओतप्रोत है. उसका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने का है. बताया जाता है
कि जहानाबाद जिले में आयोजित राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर सौरभ का इरादा बुलंद है.
शेखोपुरसराय प्रखंड के सबसे पिछड़े पंचायत के अंतर्गत कबीरपुर गांव निवासी राम रतन सिंह का पुत्र सौरभ 70 किलो वेट में उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है. 17 वर्षीय सौरभ गांव में ही रहकर इसी साल मैट्रिक परीक्षा पास की है.
इनकी सफलता पर दादा राम रतन सिंह व रालोसपा जिला उपाध्यक्ष शेखपुरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर सफलता को छूने वाले सौरव बचपन से ही लगनशील और मेधावी है. इनकी सफलता पर जिला पर्षद अध्यक्ष निर्मला कुमारी, संजीव मुखिया, ऋषि जी, सुभाष सिंह, विकास कुमार, सतीश सिंह, रवींद्र सिंह, अनिल प्रसाद एवं साहब सिंह ने सौरभ को गोल्ड मेडल जीतने की शुभकामना दी है.