बिहार : शेखपुरा में नगर परिषद के कर्मियों पर महिलाओं ने किया पथराव
शेखपुरा:बिहारके शेखपुरा जिले को खुला शौच मुक्त घोषित कराकर राज्य पैमाने पर शीर्ष स्थान दिलाने के लिए कमर कस चुके जिला प्रशासन के मुहिम को उस वक्त धक्का लगा. जब शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 में रोको टोको अभियान चला रहे नगर कर्मियों पर स्थानीय ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ना शुरू कर दिया. […]
शेखपुरा:बिहारके शेखपुरा जिले को खुला शौच मुक्त घोषित कराकर राज्य पैमाने पर शीर्ष स्थान दिलाने के लिए कमर कस चुके जिला प्रशासन के मुहिम को उस वक्त धक्का लगा. जब शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 में रोको टोको अभियान चला रहे नगर कर्मियों पर स्थानीय ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ना शुरू कर दिया. इस घटना में पथराव से चोटिल होकर विकास मित्र अस्मिता कुमारी जख्मी हो गयी. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया.
घटना की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि नगर परिषद को खुला शौच मुक्त घोषित कराने की दिशा में बृहस्पतिवार की देर रात्रि नगर परिषद की टीम वार्ड संख्या 16 के चकदीवान मोहल्ला में रोको टोको अभियान चला रही थी. शहर के बाई पास स्थित सड़क किनारे खुले में शौच करने वाली ज्यादातर महिलाओं को रोकने के दौरान हंगामा शुरू हुआ. इसके बाद नगर कर्मियों और अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने खुले में शौच नहीं जाने के लिए 6 महीने का समय मांगा.
स्थानीय ग्रामीण शौचालय बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों से 6 महीने का समय मांग रहे थे. इसी क्रम में विवाद उत्पन्न हो गया और स्थानीय लोगों ने जमकर पथराव शुरू कर दिया. मौके पर नगर परिषद के कर्मियों को किसी प्रकार जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने पुनः मामले को शांत करा कर स्थिति पर काबू पाया. घटना को लेकर टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.