बेरोजगारों को रोजगार दे सरकार
शेखपुरा : पीबीआई के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण प्रसाद ने कहा कि अमीरी रेखा लागू कर देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है. इससे देश में भ्रष्टाचार, जनसंख्या विस्फोट, आरक्षण आदि से मुक्ति मिल जायेगा. समाहरणालय के समक्ष गुरुवार को अमीरी रेखा तय करने की मांग पर दबाव बनाने के लिए धरना […]
शेखपुरा : पीबीआई के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण प्रसाद ने कहा कि अमीरी रेखा लागू कर देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है. इससे देश में भ्रष्टाचार, जनसंख्या विस्फोट, आरक्षण आदि से मुक्ति मिल जायेगा. समाहरणालय के समक्ष गुरुवार को अमीरी रेखा तय करने की मांग पर दबाव बनाने के लिए धरना का आयोजन किया गया.
धरना को पीबीआई के सचिव सुरेंद्र यादव, नरेश प्रसाद, रामानंद यादव, बृजनंदन यादव, प्रवीण कुमार सिंह, सुधीर कुमार, पिंकी देवी, कंचन देवी, अमरीक देवी आदि ने भी संबोधित किया. धरना स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार अभी तक गरीबी रेखा तय कर विकास की योजना बनाने में लगी है. लेकिन अब अमीरी रेखा तय करना समय की मांग है. भारत के मुट्ठी भर लोगों के हाथ में देश का 75 प्रतिशत धन है. जबकि 25 प्रतिशत ही शेष 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का हक है.
इससे देश कमजोर हो रहा है और अनेक आर्थिक व सामाजिक समस्या सामने आ रही है. जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि कौन व्यक्ति कितना धन संग्रह करे उसका एक पैमाना बनने से दुनिया में बड़ा बदलाव आयेगा. धरना में कृषि, रोड, उद्योग का चर्चा में बेरोजगारों को शत प्रतिशत रोजगार, व्यक्ति के मूलभूत आवश्यकता,भोजन, आवास के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य का अधिकारी सुनिश्चित करने की मांग की गयी. अमीरी रेखा तय करने की इस अनोखी मांग को लेकर आयोजित इस धरना को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में जमा हो गये थे.