बिंद में 29 सेविकाओं की होगी बहाली

बिंद : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रमुख टुनो देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गयी. बैठक में मनरेगा के तहत लाखों की योजनाओं को पंचायत समिति सदस्यों व मुखियाओं ने सर्वसम्मती से पारित किया. सदन में बिंद पंचायत के मुखिया उमेश राउत व समिति सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 6:53 AM

बिंद : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रमुख टुनो देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गयी. बैठक में मनरेगा के तहत लाखों की योजनाओं को पंचायत समिति सदस्यों व मुखियाओं ने सर्वसम्मती से पारित किया. सदन में बिंद पंचायत के मुखिया उमेश राउत व समिति सदस्य रास बिहारी ने सदन में कन्या प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर बच्चों की प्रार्थना व राष्ट्रगान के दौरान कुर्सी पर बैठकर आराम फरमाने का मामला उठाया.

जिसपर बीईओ सुरेश सिंह ने जांच कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कहीं. ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही हमारा गांव हमारी योजना वर्ष 2018-19 का ग्रामसभा का आयोजन प्रस्तुत किया गया. ग्राम पंचायत विकास योजना तथा राज्य ग्रामीण विकास योजना के तहत लाखों की दर्जनों योजनाओं का अनुमोदन के लिए सदन के पटल पर रखा गया.

जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर महीने से लाल कार्डधारक को किरासन तेल मुहैया नहीं कराया जायेगा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने बताया कि 37 आंगनबाड़ी के रिक्त केंद्र के लिए जिला में आवेदन दिये थे. जिसमें 29 आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का प्रस्ताव जिला से मिला है. 29 में 27 बड़ी आंगनबाड़ी केंद्र और दो मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका -सहायिका के बहाली की प्रक्रिया किया जा रहा है. बैठक में बीडीओ राकेश कुमार सिंह, बिंद प्रखंड के प्रमुख टुनो देवी, बिंद पीएचसी डॉ. अमित कुमार, बीएओ सुरेश सिंह, प्रखंड के सभी पंचायत समिति मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version