छापेमारी में छह शराबी गिरफ्तार

शेखपुरा : जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद और पुलिस विभाग की सारी सक्रियता के बाद भी पचना हट्टी में अवैध शराब चुलाने का कारोबार बदस्तूर जारी है. शुक्रवार को सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने जहां पचना हड्डी के पहाड़ी तलहट्टीयों में 20 लीटर शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 3:54 AM

शेखपुरा : जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद और पुलिस विभाग की सारी सक्रियता के बाद भी पचना हट्टी में अवैध शराब चुलाने का कारोबार बदस्तूर जारी है. शुक्रवार को सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने जहां पचना हड्डी के पहाड़ी तलहट्टीयों में 20 लीटर शराब और डेढ़ सौ किलो महुआ बरामद किया. हालांकि इस छापेमारी में मौके से कारोबारी उत्पाद टीम को देखते ही फरार हो गये. विभागीय सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान उत्पाद की टीम ने गिरिहिंडा से गिलानी चौधरी, राजू चौधरी, प्रकाश यादव, राम तेजन पासवान एवं हसनगंज रोड से जनक देव प्रसाद, बबलू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया.

ज्ञात हो कि शेखपुरा प्रखंड के पचना गांव के उत्तर दिशा में पहाड़ी तलहट्टीयों में बसे पचना हट्टी में शराब चुलाने का कारोबार बदस्तूर जारी है. पिछले लंबे अरसे से शराब चुलाने ने के कारोबार को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग के लिए सिरदर्द बना पचना हट्टी में छापेमारी और कार्रवाई के बावजूद भी शराबबंदी का कोई असर नहीं दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version