छह तक स्थगित रहेगा पठन-पाठन
शेखपुरा : जिला प्रशासन ने आठवीं तक विद्यालयों में छह जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित रखने का आदेश जारी किया है. ठंड के मद्देनजर पहले यह आदेश दो जनवरी तक के लिए जारी किया था. बताया जाता है कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. इस आदेश का अनुपालन सभी […]
शेखपुरा : जिला प्रशासन ने आठवीं तक विद्यालयों में छह जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित रखने का आदेश जारी किया है. ठंड के मद्देनजर पहले यह आदेश दो जनवरी तक के लिए जारी किया था. बताया जाता है कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. इस आदेश का अनुपालन सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों पर समान रूप से लागू करवाना सुनिश्चित करने को कहा है.
हालांकि इस दौरान आठवीं तक के सभी विद्यालय आम दिनों की तरह खुले रहेंगे. विद्यालय में नियत समय पर शिक्षकों को हाजिरी बनानी होगी तथा विद्यालय के अवधि समाप्त होने के बाद ही विद्यालय छोड़ेंगे. जिला प्रशासन का यह आदेश केवल प्राथमिक व मध्य विद्यालय के लिए ही जारी किया गया है.
उच्च विद्यालय नियत समय पर ही संचालित किये जाते रहेंगे. इधर ठंड से मिले में बुरा हाल है. आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. शाम ढलते ही कुहासा और ठंड के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. दोपहर बाद तक सड़कों पर हेड लाइन जलाकर वाहन चलाना पर रहा है. मौसम की बेरुखी ने लोगों को हलकान कर रखा है. हालांकि ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वार चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.
नगर क्षेत्र के व्यस्तम माने जाने वाले स्थानों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के जाने वाले स्थानों में भी अलाव की व्यवस्था की गयी है. जिले में वातावरण का तापमान सात डिग्री से नीचे चला गया है. इस कड़ाके की ठंड को लेकर की गयी व्यवस्था को नाकामी बताते हुए लोगों ने अलाव के साथ गरीब और बेघरों को कंबल आदि भी उपलब्ध कराने की मांग की है.