बालू -गिट्टी कारोबारियों को िमलेगी राहत

105 कारोबारियों को दिया गया प्रशिक्षण शेखपुरा : जिले में बालू और पत्थर की किल्लत झेल रहे लोगों को जल्द ही खुदरा कारोबार से राहत मिल सकेगा. इस दिशा में बिहार खनिज निगम के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के साथ ही कारोबारियों को लाइसेंस के तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 12:59 AM

105 कारोबारियों को दिया गया प्रशिक्षण

शेखपुरा : जिले में बालू और पत्थर की किल्लत झेल रहे लोगों को जल्द ही खुदरा कारोबार से राहत मिल सकेगा. इस दिशा में बिहार खनिज निगम के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के साथ ही कारोबारियों को लाइसेंस के तौर पर विभाग द्वारा जारी आईडी और पासवर्ड भी निर्गत कर दिया जायेगा. आईडी और पासवर्ड के माध्यम से जिले में बालू मिट्टी के खुदरा कारोबार को प्रारंभ किया जा सकेगा. साथ ही लोग अपनी जरूरतों के मुताबिक खनिज पदार्थों का ऑर्डर देकर सामग्री पा सकेंगे. प्रशिक्षण के मौके पर अधिकारियों ने खुदरा कारोबारियों को ऑनलाइन कारोबार में आॅर्डर जेनरेट करने से लेकर खनिज पदार्थों की आपूर्ति करने तक की पूरी व्यवस्था से अवगत कराया गया.
ऐसे होगी खनिज पदार्थों की आपूर्ति: जिले में बिहार खनिज निगम के माध्यम से लोगों को खनिज आपूर्ति की नयी व्यवस्था बहाल की गयी है. जिसमें खनिज पदार्थों के ऑर्डर के बाद खुदरा कारोबारी विभाग में राशि जमा कर आपूर्ति के लिए कार्रवाई कर सकेंगे. इसके बाद जीपीएस से लैस वाहनों द्वारा निर्धारित किराये पर गंतव्य स्थान में खनिज पदार्थों को पहुंचा कर उसकी कीमत भुगतान पा सकेंगे. इस व्यवस्था में घाटों पर बालू की कीमत प्रति सौ सीएफटी नौ सौ रुपये किया गया है.
वाहन किराया को जोड़कर कारोबार का निर्धारण किया जायेगा.
105 लाइसेंसी को मिलेगा आईडी पासवर्ड: नयी खनिज नीति के मुताबिक खुदरा कारोबारियों पर नियंत्रण बिहार खनिज निगम द्वारा किया जायेगा. इसके तहत निगम की मध्यस्ता से खुदरा कारोबारियों को पत्थर एवं बालू उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जायेगी. जिसमें कारोबारियों को आठ प्रतिशत का मुनाफा निर्धारित किया गया है. मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण के मौके पर निगम के डिपो मैनेजर विश्वनाथ प्रसाद, आईटी सेक्शन के टीम लीडर प्रदीप, समन्वयक हर्ष ने इंडोर स्टेडियम में सभी 105 लाइसेंस धारकों को जानकारियां दी.
तीन तरीके से दे सकेंगे आॅर्डर
बालू व गिट्टी जैसे खनिज पदार्थों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन तरीके से ऑर्डर बुक कराया जा सकेगा. नयी व्यवस्था के तहत विभाग द्वारा जारी वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन खनिज पदार्थों की बुकिंग की जा सकेगी. उसके बाद विभाग बुकिंग के आधार पर आपूर्ति के लिए खुदरा कारोबारियों को आपूर्ति का ऑर्डर कर दिया जायेगा. जरूरतमंद जिले के माइनिंग कार्यालय में भी पहुंच कर सीधे तौर पर खनिज पदार्थों का आॅर्डर कर सकेंगे. उसे भी यथावत खुदरा कारोबारियों के यहां हस्तांतरित करने का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही सीधे तौर पर खुदरा कारोबारियों के यहां भी ऑर्डर करने के लिए प्रावधान किया गया है.
टाउन हॉल होगा हाईटेक वार्डों में बनेंगे शौचालय
नये वर्ष में नगर पर्षद शेखपुरा शहरवासियों के लिए योजनाओं की नयी सौगात ला रहा है. शहरी क्षेत्र में फुटपाथियों से लेकर शिक्षित बेरोजगारों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में पहल कदमी कर रहा है. शहरी क्षेत्र में नगर पर्षद रोजगार को बढ़ावा देने के लिए यहां विभिन्न स्थानों पर दुकानों का निर्माण करायेगा. वहीं शहर के कटरा चौक स्थित सब्जी बाजार में वेंडिंग जोन को हाईटेक रूप दिया जायेगा.
शहरवासियों की सुविधाओं के लिए नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने की दिशा में प्रक्रिया अंतिम रूप में चल रहा है.
शहरवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण कहे जाने वाले टाउन हॉल की व्यवस्था को और भी हाईटेक बनाने की दिशा में भी निर्णय लिया गया है. इस दिशा में कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, नगर सभापति कुमकुम भारती ने नगर पर्षद द्वारा नये वर्ष में शहर के अंदर क्रियान्वित होने वाली विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
हाईटेक होगा शेखपुरा टाउन हॉल: जिला मुख्यालय के पटेल चौक स्थित टाउन हॉल की व्यवस्था को और भी हाईटेक करने की दिशा में कार्यवाही शुरू हो गयी है. टाउन हॉल को हाईटेक रूप देने के लिए यहां चेयर, साउंड सिस्टम के साथ परिसर के अंदर फव्वारा लगाने को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इसके साथ ही श्यामा सरोवर पार्क शेखपुरा में बच्चों के लिए झूला और अन्य खेल-कूद की सामग्री स्थापित करने का निर्णय लिया गया.
सब्जी मंडी में 108 शेड के साथ दुकानों का होगा निर्माण: शहरी क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने की दिशा में नगर परिषद विभिन्न स्थानों पर दुकानों का भी निर्माण करायेगा. इस दिशा में शहर के कटरा चौक स्थित सब्जी बाजार में 108 शेड का निर्माण किया जायेगा. जिसमें फुटपाथी अपना कारोबार संचालित कर सकेंगे. सब्जी समेत अन्य सामग्री रखने के लिए बॉक्स, छतदार चबूतरे का निर्माण कर फुटपाथी कारोबारियों को आवंटित कराया जायेगा. इसके साथ ही शहर के जख्राज स्थान स्थित खाली पड़े पीएचईडी कैंपस के बाहर जमीन पर एवं दल्लू चौक मार्केट के पिछले हिस्से में दुकानों का निर्माण कराया जायेगा. इन योजनाओं को लेकर कार्यपालक अधिकारी ने कनीय अभियंता मनीष कुमार को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है.
वार्डों में बनेंगे 46 शौचालय
नगर पर्षद शहर वासियों को शौचालय की बेहतर व्यवस्था से लाभान्वित करेगा. इसको लेकर वार्डों के अंदर 46 सामूहिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इस बाबत कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि प्रति शौचालय 7.7 3 लाख की लागत से बनाये जाने वाले 12 शीटर सामूहिक शौचालय होंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना से खासकर वैसे लोगों को लाभ मिल सकेगा, जिन्हें शौचालय निर्माण के लिए अपना जमीन नहीं है. इसके साथ ही राहगीरों को इस योजना से काफी लाभ मिल सकेगी.

Next Article

Exit mobile version