नयी मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन

शेखपुरा : जिले में 4431 मतदाता का नाम जोड़ा गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर तैयार मतदाता सूची का बुधवार को प्रकाशन कर दिया गया. जिले के दोनों विधानसभा में अब कुल मतदाता की संख्या बढ़कर 4,51,627 हो गयी है. पहली जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूरा करने वालों का नाम इस मतदाता सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 5:24 AM

शेखपुरा : जिले में 4431 मतदाता का नाम जोड़ा गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर तैयार मतदाता सूची का बुधवार को प्रकाशन कर दिया गया. जिले के दोनों विधानसभा में अब कुल मतदाता की संख्या बढ़कर 4,51,627 हो गयी है. पहली जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूरा करने वालों का नाम इस मतदाता सूची में जोड़ा गया है. यह मतदाता सूची लोग अपने बीएलओ, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के पास अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं.

इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना के वेबसाइट पर भी मतदाता सूची में नाम देखा जा सकता है. अपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र दास ने बताया कि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,38,315 मतदाता हैं. जिसमें से 126324 पुरुष तथा 1,11,991 महिला मतदाता का नाम शामिल हैं. वहीं बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,13,312 हैं. जिसमें 113167 पुरुष व 100145 महिला मतदाता का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के पुनर्वेक्षण के दौरान कुल 2181 मतदाता का नाम सूची से विलोपित भी किया गया.

जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से 1044 तथा शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची से 1137 मतदाता का नाम विलोपित किया गया है. जिले में सभी स्तर पर चलाये अभियान के दौरान 4431 नये मतदाता का नाम जोड़ा भी गया. जिसमें 2269 शेखपुरा विधानसभा तथा 2162 बरबीघा मतदाता सूची में जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि नये मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा.

इन सभी मतदाता को फोटो पहचान पत्र दिया जायेगा और उन्हें प्रत्येक मतदाता में भाग लेने की शपथ भी दिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि मतदाता को जागरूक करने के लिए चार स्तर पर निर्वाचक साक्षारता क्लब भी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version