बिना दहेज की शादी के गवाह बने ग्रामीण

बगैर दहेज के युवक ने की शादी, आशीर्वाद के लिए उठे कई हाथ िबहारशरीफ की रहनेवाली है छात्रा शेखपुरा : अरियरी प्रखंड के चांदी गांव में मंगलवार की रात एक युवक ने बिना दहेज की शादी की. इसकी कई प्रतिष्ठित ग्रामीणों ने सराहना की. गांव निवासी स्वर्गीय कपिल महतो के पुत्र 26 वर्षीय तिरुपति कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 4:27 AM

बगैर दहेज के युवक ने की शादी, आशीर्वाद के लिए उठे कई हाथ

िबहारशरीफ की रहनेवाली है छात्रा
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड के चांदी गांव में मंगलवार की रात एक युवक ने बिना दहेज की शादी की. इसकी कई प्रतिष्ठित ग्रामीणों ने सराहना की. गांव निवासी स्वर्गीय कपिल महतो के पुत्र 26 वर्षीय तिरुपति कुमार के इस फैसले में लड़की ने भी अपनी सहमति जतायी और अरियरी प्रखंड के चांदी गांव में शादी संपन्न हुई. इस शादी का गवाह हजारों ग्रामीण भी बने. युवक तिरुपति अपने गांव में ही शिक्षण संस्थान चलाता है. वहीं, श्वेता बिहारशरीफ की रहनेवाली है. मुखिया प्रतिनिधि देवन महतो ने बताया कि गांव निवासी युवक तिरुपति के विवाह की बात पहले से ही ऐसी युवती से चल रही थी. युवती बिहारशरीफ निवासी भगवान दास महतो की पुत्री श्वेता की बहन का विवाह चांदी गांव में ही हुआ था. वह अपनी बहन के पास ही आयी हुई थी.
बहन के ही घर से युवती का रिश्ता उक्त युवक से तय हो रहा था. महज कुछ घंटे के भीतर शादी के फैसले का निर्णय के बाद शादी में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर साथ दिया. मौके पर देवन महतो, सत्येंद्र महतो, राजेश्वर महतो, चंपा देवी, सुशीला सिन्हा समेत अन्य ग्रामीण का इस शादी में नवदंपत्ति को आशीवाद देने के लिए कई हाथ उठ पड़े. ग्रामीणों ने कहा कि दहेज मुक्त शादी कर युवक ने समाज के लिए एक मिसाल कायम की है.

Next Article

Exit mobile version