कार-ट्रक की टक्कर में चार जख्मी, दो गंभीर

शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र में घटी घटना, ग्रामीणों ने किया हंगामा शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : बरबीघा-वारिसलीगंज सड़क मार्ग पर शेखोपुरसराय थाने के पास गुरुवार की देर शाम कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. इसमें ओनमा गांव निवासी पूर्व मुखिया भोला प्रसाद के पुत्र सुभाष कुमार एवं खनीदचक गांव निवासी भाषो सिंह के बेटे बिट्टू कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 5:56 AM

शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र में घटी घटना, ग्रामीणों ने किया हंगामा

शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : बरबीघा-वारिसलीगंज सड़क मार्ग पर शेखोपुरसराय थाने के पास गुरुवार की देर शाम कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. इसमें ओनमा गांव निवासी पूर्व मुखिया भोला प्रसाद के पुत्र सुभाष कुमार एवं खनीदचक गांव निवासी भाषो सिंह के बेटे बिट्टू कुमार को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है, जबकि जख्मी ओनमा गांव निवासी भुशेश्वर सिंह के पुत्र अविनाश सिंह, भाषो सिंह के पुत्र सुमन कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शेखोपुरसराय में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना पाकर वहां के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे ट्रक को रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पीएमसी में एक भी चिकित्सक नहीं रहने पर आक्रोश जताया. मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया संजीव कुमार ने ग्रामीणों को समझाया और चिकित्सकों को बुलाकर इलाज शुरू करवाया. इस मौके पर थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया भोला सिंह के पुत्र शेखोपुर बाजार से कार चलाकर अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी थाना के समीप स्पीड ब्रेकर से अपना आपा खो दिया और ट्रक में टक्कर मार दी.

Next Article

Exit mobile version