जेई हत्याकांड में शिक्षक बालमुकुंद को जमानत

17 जनवरी को मनरेगा जेई की गोली मारकर कर दी गयी थी हत्या शेखपुरा : जिले का चर्चित मनरेगा जेई उज्ज्वल राज हत्याकांड में आरोपित शिक्षक बालमुकुंद यादव को उच्च न्यायालय में जमानत के बाद राहत मिल गयी. जमानत के बाद आरोपित शिक्षक शुक्रवार को शेखपुरा के कारे गांव स्थित अपने आवास पहुंचे और समर्थकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 12:35 AM

17 जनवरी को मनरेगा जेई की गोली मारकर कर दी गयी थी हत्या

शेखपुरा : जिले का चर्चित मनरेगा जेई उज्ज्वल राज हत्याकांड में आरोपित शिक्षक बालमुकुंद यादव को उच्च न्यायालय में जमानत के बाद राहत मिल गयी. जमानत के बाद आरोपित शिक्षक शुक्रवार को शेखपुरा के कारे गांव स्थित अपने आवास पहुंचे और समर्थकों के साथ मटोखर दाह पर चादर चढ़ाया. जेई हत्याकांड में बाहर निकलने पर समर्थकों के द्वारा सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया देने का सिलसिला जारी है. जानकारों के मुताबिक, 17 जनवरी 2017 को रेलवे स्टेशन रोड स्थित कैथोलिक चर्च गेट पर कनीय अभियंता उज्ज्वल राज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में शिक्षक बालमुकुंद यादव,
पीआरएस सुनील कुमार, समर्थक धर्मेंद्र पासवान समेत अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस घटना के दिन ही इंदाय मोहल्ले के धर्मेंद्र पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, पीआरएस ने भी एसडीपीओ कार्यालय में आत्मसमर्पण किया था. समर्थकों के मुताबिक, इस घटना को लेकर लगभग 258 दिनों तक जेल में रहने के बाद उच्च न्यायालय से मिली जमानत की सुविधा पर रिहा होने वाले शिक्षक बालमुकुंद यादव को करीब 12 दिन पूर्व मटोखर दाह एवं सुदासपुर पहाड़ी भूखंड में गोलीबारी की घटना के मामले में भी जमानत मिली थी.

Next Article

Exit mobile version