बिहार : शेखपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक की मां ने कहा- शादी को लेकर षड्यंत्र कर की गयी हत्या
शेखपुरा. चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा गांव में आर्मी की दौड़ में सफलता पाने वाले एक युवक की अपराधियों ने गोली से छलनी कर हत्या कर दी. मंगलवार कि सुबह 8:00 बजे अंग पुर गांव के बधार में युवक मजदूर लेकर मसूर काटने गया था. मृतक युवक रामाधीन यादव का पुत्र जय प्रकाश यादव बताया […]
शेखपुरा. चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा गांव में आर्मी की दौड़ में सफलता पाने वाले एक युवक की अपराधियों ने गोली से छलनी कर हत्या कर दी. मंगलवार कि सुबह 8:00 बजे अंग पुर गांव के बधार में युवक मजदूर लेकर मसूर काटने गया था. मृतक युवक रामाधीन यादव का पुत्र जय प्रकाश यादव बताया जाता है. इस घटना को लेकर पीड़ित मां मंजू देवी ने बताया कि घटना की सुबह नवादा जिले के हिसुआ गांव निवासी किशोर यादव घर से कटनी के लिए बुला कर ले गये थे.
पीड़ित मां ने विलाप करते हुए कहा कि चुकी गांव में पिछले 3 वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था. ऐसी स्थिति में हिसुआ के किशोर यादव एवं उनके भाई सूरज यादव अपनी-अपनी बेटियों से मृतक युवक का विवाह करवाना चाहते थे. विवाह के लिए लगातार दोनों भाई भूमि विवाद को समाप्त करने के साथ-साथ सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा जता रहे थे. इसी बीच यह घटना घट गयी.
पीड़ित मां ने यह भी आरोप लगाया कि 2 दिन पूर्व गांव के कुछ दबंगों ने उसके घर की खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना की शिकायत लेकर वह चेवाड़ा थाना भी गयी थी, लेकिन ना तो उसका मुकदमा लिया गया और ना ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाना मुनासिब समझा. आखिरकार मंगलवार की सुबह अपराधियों ने युवक के सिर में साबल गोद कर शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया. पीड़ित मां ने इस घटना के पीछे भूमि विवाद को लेकर रंजिश के साथ-साथ अपनी बेटियों का विवाह कराने के लिए आतुर हिसुआ के दोनों भाइयों पर हत्या एवं षड्यंत्र का आरोप लगाया है.
इस घटना को लेकर चेवाड़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले में शव को जप्त कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.