आपराधिक मामलों के निष्पादन की गति धीमी

शेखपुरा : जिले के थानों में दर्ज आपराधिक मामलों की धीमी प्रगति पर एसपी राजेंद्र कुमार भील ने गहरी नाराजगी प्रकट की है. एसपी ने सभी मामलों की थानावार समीक्षा का निर्णय लिया है. समीक्षा का काम अगल सप्ताह से शुरू किया जायेगा. एसपी सोमवार को जिले के विधि व्यवस्था व आपराधिक कांडों को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 5:27 AM

शेखपुरा : जिले के थानों में दर्ज आपराधिक मामलों की धीमी प्रगति पर एसपी राजेंद्र कुमार भील ने गहरी नाराजगी प्रकट की है. एसपी ने सभी मामलों की थानावार समीक्षा का निर्णय लिया है. समीक्षा का काम अगल सप्ताह से शुरू किया जायेगा. एसपी सोमवार को जिले के विधि व्यवस्था व आपराधिक कांडों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी कर रहे थे. पुलिस के अनुसार बैठक में एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को थाना में लंबित वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने और इसे थाना स्तर पर शून्य करने का निर्देश दिया है. एसपी ने बैठक में बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरे राज्य में वारंटों को निष्पादन के लिए अभियान चला रहा है.

इसलिए यहां भी इसका अनुपालन करने को कहा गया है. बैठक में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को थाना पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा है. जिन थाना में पहले से सीसीटीवी कैमरा लगा है, उसे हर हाल में संचालित रखने का निर्देश दिया है. समीक्षा बैठक को लेकर एसपी के तेवर काफी कड़े देखे जा रहे थे. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में गश्ती में तेजी लाने को कहा.