अरियरी (शेखुपरा) : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के लिए फाॅर्म जमा करने गये ग्रामीणों ने उस समय हंगामा करना शुरू कर दिया जब काउंटर पर मौजूद कार्यपालक सहायक द्वारा अचानक वैसे लोगों का फाॅर्म जमा लेना बंद कर दिया, जिनके पास अंत्योदय योजना का राशन कार्ड मौजूद नहीं था.
मौके पर मौजूद ग्रामीण उषा देवी, रेणु देवी, खुशबू कुमारी, सुगिया देवी, नीला देवी, अंशु देवी, श्यामा देवी, सरिता देवी सहित दर्जनों महिला ने बताया कि पूर्व में अंत्योदय योजना के राशन कार्ड सहित सभी तरह के कार्डधारियों का राशन कार्ड बनाने के लिए फाॅर्म जमा लिया जा रहा था. लेकिन सोमवार के दिन अचानक वैसे ग्रामीणों को वापस लौटा दिया गया, जिनके पास अंत्योदय योजना का राशन कार्ड नहीं था. ग्रामीणों के मुताबिक मौके पर मौजूद कार्यपालक सहायक ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अब केवल अंत्योदय योजना का कार्डधारी को ही फार्म जमा लिया जायेगा. शेष लोगों का फार्म लेना बंद कर दिया गया है.